Wednesday - 29 January 2025 - 4:46 PM

महाकुंभ में भगदड़ के बीच क्यों हो रही अखिलेश यादव की चर्चा

जुबिली न्यूज डेस्क 

महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का बार-बार जिक्र हो रहा है. सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी से लेकर शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने भी सपा सरकार में 2013 में आयोजित हुए महाकुंभ की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में सबसे बेहतर कुंभ हुआ था.

रामपुर से सपा सांसद मोहिबुल्ला नदवी ने इस घटना के लिए प्रशासन को जिम्मेदारी ठहराया और कहा कि प्रशासन को अलर्ट पर रहना चाहिए था. योगी जी खुद एक मजहबी आदमी है उनके होते हुए इतनी बड़ी भूल हो गई यह समझ में नहीं आ रहा है. कुछ श्रद्धालु 2013 में सपा के वक्त जो कुंभ का आयोजन हुआ था उसको याद कर रहे हैं.

मोहबुल्लाह नदवी ने अखिलेश का किया जिक्र

नदवी ने कहा कि जिस जगह पर इतने ज्यादा लोग हों वहां सबको एक बराबर देखना चाहिए. इंसान होते के नाते सभी एक बराबर हैं. वीआईपी ट्रीटमेंट की वजह से यह हुआ है तो ये बेहद अफसोसजनक बात है.

ये भी पढ़ें-मौनी अमावस्या पर बिहार से लेकर हरिद्वार तक दिखा कुंभ जैसा नजारा

संजय राउत को भी याद आए अखिलेश यादव

शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने भी महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर योगी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि 1954 में पंडित नेहरू ने खुद कुंभ मेले की व्यवस्थाओं की जांच की थी. लेकिन, आज के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री उस तरह सक्रिय नहीं दिख रहे. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के कार्यकाल का कुंभ मेला सबसे बेहतर था, ऐसा श्रद्धालु खुद कहते हैं. अगर दूसरे दलों का भी आयोजन में शामिल किया जाता, तो हालात इतने खराब नहीं होते.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com