जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से विदेशों में फंसे भारतीयों को सुरक्षित भारत वापस लाने के लिए केन्द्र सरकार ने 16 देशों के साथ एयर बबल पैक्ट किया है. सरकार ने अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, ओमान और भूटान के साथ पहले यह समझौता किया था. अब इटली. बांग्लादेश, कजाकिस्तान और यूक्रेन के साथ समझौता करने की तैयारी कर रही है.
कोरोना महामारी फैलने के बाद दुनिया के तमाम देशों ने सुरक्षा के मद्देनज़र यात्रा प्रतिबन्ध लगाये थे. एयर बबल पैक्ट दरअसल यात्रा प्रतिबन्ध के बीच राहत देने वाला एक द्विपक्षीय हवाई कारीडोर है. भारत सरकार ने दुनिया के तमाम देशों में फंसे करीब बीस लाख लोगों को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाया है. अन्तराष्ट्रीय उड़ानों के ज़रिये अपने घरों को लौटने वालों को एयर बबल एक्ट की जानकारी ज़रूर होना चाहिए.
एयर बबल पैक्ट दो देशों के बीच वाणिज्यिक उड़ानों को शुरू करने की आस्थाई व्यवस्था को कहा जाता है. जिन देशों के साथ भारत सरकार ने यह पैक्ट किया है उनकी उड़ानों को भारत आने और भारत से विदेश जाने की सुविधा दी जाती है.
यह भी पढ़ें : अनूप जलोटा और जसलीन की शादी की तस्वीर सामने आयी तो …
यह भी पढ़ें : बिस्कुट के विज्ञापन पर पाकिस्तान में बवाल
यह भी पढ़ें : रिया चक्रवर्ती के नाम एक पत्र..
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बेबस चीत्कार में बदल गए काका हाथरसी के ठहाके
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि एयर बबल पैक्ट के तहत इटली, आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इजराइल, कज़ाकिस्तान, न्यूजीलैंड, फिलीपींस, रूस, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, यूक्रेन और थाईलैंड से अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों के बारे में बातचीत चल रही है.