न्यूज डेस्क
बाढ़ के मसले पर घिरी नीतीश सरकार की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है। बाढ़ के लिए जहां विपक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरे हुए हैं वहीं उनकी सहयोगी दल के नेता भी नीतीश की मुश्किलें बढ़ाने में जुट गए हैं।
बिहार की राजधानी पटना में भारी बारिश के जलते जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। एक ओर जनता बेहाल है और दूसरी ओर नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है।
जहां नीतीश सरकार ने इसे प्राकृतिक आपदा बताया तो वहीं केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने हथिया नक्षत्र को जिम्मेदार ठहराया। विपक्ष इसे नीतीश सरकार की नाकामी बता रहा है तो इस बीच एनडीए में घमासान छिड़ गया हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के नीतीश कुमार पर आरोपों के बाद जदयू के नेता और मंत्रियों ने उन पर जुबानी हमला बोला है। राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपनी धुरविरोधी पार्टी भाजपा के नेता गिरिराज सिंह का समर्थन किया है।
गौरतलब है कि भारी बारिश से पटना और अन्य जिलों में बाढ़ और जलजमाव के लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को इसका जिम्मेवार ठहराया है। इतना ही नहीं गिरिराज सिंह ने राहत वितरण में भी भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि मुंह देख राहत सामग्री का वितरण नहीं होना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा कि सत्ता का नशा हो, तो जमीन नजर नहीं आती हो, आंखों पर पर्दा हो और लोगों का दर्द सुनाई न दे तो सत्ता हमेशा सजग चौकीदार से ही सवाल पूछती है। वहीं, प्रदेश भाजपा कार्यालय में स्थानीय पत्रकारों से अनौचारिक बातचीत में गिरिराज ने कहा कि मुझे सच कहने से कोई नहीं रोक सकता।
नशा सत्ता का हो,जमीन नज़र न आता हो,आँख पे पर्दा और लोगो का दर्द सुनाई न दे तो सत्ता हमेशा सजग चौकीदार से ही सवाल पूछती है।
मेरा अपने क्षेत्र में होने का प्रमाण बेगूसराय की जनता,राजनीतिक सह से अंधे बिहार सरकार के अधिकारी दे सकते है।
निष्ठुर-संवेदनहीनो से मुझे सर्टिफिकेट नही चाहिए।— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) October 4, 2019
उन्होंने कहा कि जब ताली सरकार को मिलेगी तो गाली भी सरकार को ही मिलेगी। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को घर से निकलते हुए लोगों ने देखा है। पटना के लोगों की पीड़ा के लिए आखिरकार कोई तो जिम्मेवार है। मैं केवल प्रधानमंत्री के प्रति जिम्मेवार हूं और जब वे कहेंगे तो मंत्रीपद छोडऩे में एक मिनट की भी देरी नहीं करूंगा।
यह पहली बार नहीं है जब गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। इसके पहले भी वह नीतीश कुमार के खिलाफ बयान दे चुके हैं। लोकसभा चुनाव के बाद जब मोदी मंत्रिमंडल का गठन हुआ तो नीतीश की नाराजगी पर भी गिरिराज ने टिप्पणी की थी।
यह भी पढ़ें : विदेश मंत्री ने किस पर साधा निशाना
यह भी पढ़ें : पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस का क्यों हो रहा है विरोध