जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। लोकसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने की सोच रही मोदी सरकार हर राज्यों में काफी मजबूत नजर आ रही है। यूपी से लेकर बिहार में बीजेपी अपने सहयोगी के साथ मिलकर अपने बड़े लक्ष्य को पाने का सपना देख रही है।
इस वजह से अपने सहयोगियों को कितनी सीट दी जाये ये तय बीजेपी करती है लेकिन अभी तक महाराष्ट्र में कौन कितनी सीट पर चुनाव लड़ेंगा ये तय नहीं है। इसको लेकर महायुति गठबंधन जिसमें एकनाथ शिंदे, एनसीपी ग्रुप से अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल जैसे बड़े नेता बीजेपी के साथ बातचीत कर है लेकिन अभी तक राजनीतिक समझौता नहीं हुआ है।
इसको लेकर गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बैठक भी की गई है। स्थानीय मीडिया के अनुसार अमित शाह के साथ इन नेताओं की बैठक करीब ढाई घंटे तक चली है जबकि बाद में अमित शाह ने दोनों दलों के प्रमुख नेताओं से अलग से बात की है और माना जा रहा है कि जल्द कोई फैसला किया जा सकता है।
बीजेपी अजित पवार वाली एनसीपी को 3 से 4 सीटें जबकि एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना को 10 से 12 सीटें देेने का मन बना चुकी है और बाकी सीटों पर बीजेपी अपने उम्मीदवारों को उतारेगी।
इसके अलावा बीजेपी और शिवसेना के बीच कुछ सीटों पर मंथन चल रहा है और अपने हिसाब से ये सीट अदला बदली भी कर सकते हैंं। जानकारी मिल रही है कि महायुति गठबंधन में सब कुछ ठीक चल रहा है और दो तीन सीटों पर अभी भी चर्चा जारी है।