जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 17 दिसम्बर से शुरू हो रही है। दोनों टीमों में कुछ अच्छे खिलाड़ी होने की वजह से मुकाबला रोचक हो सकता है।
हालांकि भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। भारतीय टीम को वन डे सीरीज में 3-2 से हार का मुंह देखना पड़ा है लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने टी-20 में पलटवार करते हुए सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया है। अब टेस्ट सीरीज की बारी है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच के बीच बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर को एडीलेड में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज से पहले सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम को सावधान किया है और बताया है कि किन-किन खिलाडिय़ों से टीम इंडिया को बचना है।
सचिन ने कहा कि पिछली बार के मुकाबले इस बार तीन खिलाडयि़ों के वापस आने से ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत दिख रही है। वॉर्नर, स्मिथ और मार्नस लाबुसेन के आने से उनकी बल्लेबाजी मजबूत हुई है।
उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में यह काफी मजबूत टीम है। पिछली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम को सीनियर खिलाडिय़ों की कमी खली थी।
बता दें कि पिछली सीरीज में स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुसेन को टीम में शामिल नहीं किया गया था।
यह भी पढ़े : Ind vs Aus : मैच में हुआ दर्दनाक हादसा पर सिराज ने जीत लिया दिल,देखें-वीडियो
यह भी पढ़े : तो इस दिग्गज खिलाड़ी के वजह से खत्म हुआ पार्थिव का करियर
यह भी पढ़े : Ind Vs Aus : कांटे के मुकाबले में इस टीम ने मारी बाजी
यह भी पढ़े : Ind Vs Aus : मैच में हुआ ऐसा कुछ कि अम्पायर का छूटा पसीना, देखें-Video
यह भी पढ़े : Aus Vs Ind 3rd T20I : 4 साल बाद Team India के पास फिर ये मौका
स्मिथ और वॉर्नर को बैन किया गया था क्योंकि दोनों खिलाडिय़ों पर छेड़छाड़ के आरोप लगा था। इस वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी कमजोर हो गई थी।
हालांकि मौजूदा दौरे पर स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ी खतरनाक साबित हो सकते हैं। इस वजह से टीम इंडिया को इन खिलाडिय़ों से सर्तक रहना होगा।