जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय क्रिकेट में अक्सर आईपीएल की चर्चा होती है। इतना ही नहीं आईपीएल के सहारे न जाने कितने स्टार खिलाड़ी निकले हैं, इसकी गिनती नहीं की जा सकती है।
आईपीएल के सहारे कई क्रिकेटर टीम इंडिया का हिस्सा भी बनते रहे हैं लेकिन अब बीसीसीआई ने एक ऐसा फरमान जारी कर दिया है, जिसकी वजह से भारतीय क्रिकेटरों में खलबली मचना तय माना जा रहा है।
बीसीसीआई के नये फरमान से खिलाडिय़ों के होश उड़ गए। अब आप सोच में पड़ गए होंगे कि ऐसा क्या बीसीसीआई ने फरमान जारी किया जिससे भारतीय खिलाडिय़ों की मुश्किलें बढ़ गई।
दरअसल आईपीएल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फेमस है। आईपीएल से खिलाडिय़ों को खूब शोहरत मिलती है और पैसों की बारिश भी होती है। आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया का हिस्सा बना जा सकता है।
इस वजह से खिलाड़ी आईपीएल में ज्यादा खेलने के लिए तैयार रहते थे घरेलू क्रिकेट में अपने राज्य की टीम की तरफ से नहीं खेलते हैं लेकिन अब बीसीसीआई काफी सख्त हो गया क्योंकि अब टीम इंडिया में चयन के लिए रणजी ट्रॉफी खेेलना बेहत जरूरी हो गया है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार इसको लेकर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कड़ा रूख अपनाया है और साफ कह दिया है कि घरेलू क्रिकेट अब खेलना होगा। उन्होंने एक पत्र लिखकर खिलाडिय़ों को साफ चेतावनी जारी कर दी है। इस पत्र में उन्होंने कहा कि हाल ही में एक प्रवृत्ति सामने आई है, जो चिंता का कारण है।
कुछ खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट पर आईपीएल को प्राथमिकता देना शुरू कर दिया है। यह एक ऐसा बदलाव है जिसकी उम्मीद नहीं थी। घरेलू क्रिकेट हमेशा वह आधार रहा है जिस पर भारतीय क्रिकेट खड़ा है, और खेल के प्रति हमारे दृष्टिकोण में इसे कभी भी कम महत्व नहीं दिया गया है।”
उन्होंने यह भी लिखा, “घरेलू क्रिकेट भारतीय क्रिकेट की रीढ़ है और टीम इंडिया के लिए फीडर लाइन के रूप में कार्य करता है।” बीसीसीआई सचिव ने पत्र में लिखा, “भारतीय क्रिकेट के लिए हमारा दृष्टिकोण शुरू से ही स्पष्ट रहा है। भारत के लिए खेलने के इच्छुक हर क्रिकेटर को घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित करना होगा। घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन चयन के लिए एक महत्वपूर्ण पैमाना बना हुआ है और घरेलू क्रिकेट में हिस्सा न लेने के गंभीर प्रभाव होंगे।”
बीसीसीआई का लेटर उन खिलाडिय़ों के लिए चेतावनी जो घरेलू क्रिकेट खेलने के बजाये आईपीएल खेलने पर ज्यादा फोकस करते हैं। बता दें कि ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर जैसे क्रिकेटरों ने एक बार फिर बीसीसीआई की बात नहीं मानी है और रणजी ट्रॉफी से किनारा किया है और रणजी के अंतिम मैच खेलने से बचे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में इन खिलाडिय़ों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।