जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने वाली समाजवादी पार्टी अब विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट गई है।
इसी के तहत अखिलेश यादव अब उन नेताओं को मनाने में जुट गए है, जो लोकसभा चुनाव में टिकट न मिलने की वजह से नाराज हो गए थे।
अखिलेश यादव पुराने और अनुभवी नेताओं को फिर से पार्टी से जोडऩे की कवायत में लग गए है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव के करीबी सलीम इकबाल शेरवानी और अलीगढ़ के योगेंद्र तोमर को वापस पार्टी में लौटने के लिए निवेदन किया है। इसको लेकर अखिलेश यादव ने दोनों ही नेताओं को पत्र लिखकर फिर से पार्टी से जुडऩे का आग्रह किया है।
अखिलेश यादव ने क्या लिखा लेटर में
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सलीम इकबाल शेरवानी को भेजी चिट्ठी में लिखा-“प्रिय सलीम इकबाल शेरवानी आपका पत्र 18 फरवरी, 2024 प्राप्त हुआ, जिसमें आपने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से त्याग पत्र देने की पेशकश की है।
हमने विचार किया कि आप जैसे सफल राजनीतिज्ञ और श्रेष्ठ व्यक्ति की हमारी पार्टी को आवश्यकता है. हम आपको पूरा सम्मान देते हैं। मैं आगृह करता हूँ कि आप समाजवादी पार्टी में रहकर यथावत् हमारा पहले जैसा सहयोग करते रहें. कृपया अपना इस्तीफा समाजवादी पार्टी के हित में वापस लें।”
सपा मुखिया ने अपनी चिट्ठी में लिखा-ठाकुर योगेन्द्र सिंह तोमर आपका पत्र 21 फरवरी, 2024 प्राप्त हुआ, जिसमें आपने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पद से त्याग पत्र देने की पेशकश की है।
समाजवादी पार्टी को आप जैसे सफल राजनीतिज्ञ और श्रेष्ठ व्यक्ति की आवश्यकता है. हम आपको पूरा सम्मान देते हैं और मैं आगृह करता हूं कि आप समाजवादी पार्टी में रहकर यथावत् हमारा पहले जैसा सहयोग करते रहें, कृपया अपना इस्तीफा समाजवादी पार्टी के हित में वापस लें।”अब देखना होगा दोनों ही नेता अखिलेश यादव के इस पत्र का क्या जवाब देते हैं।