Monday - 28 October 2024 - 5:28 PM

अगस्त में GST कलेक्शन जुलाई से कम क्यों रहा

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने कहा कि सकल माल एवं सेवा कर (GST) संग्रह अगस्त महीने में 86,449 करोड़ रहा। यह जुलाई महीने में प्राप्त 87,422 रुपए से कम है। पिछले साल के इस माह के मुकाबले जीएसटी संग्रह का यह 88 प्रतिशत है।

अगस्त 2019 में जीएसटी संग्रह 98,202 करोड़ था। सकल संग्रह में केंद्रीय माल एवं सेवा कर (CGST) 15,906 करोड़, राज्य जीएसटी (SGST) 21,064 करोड़, एकीकृत माल एवं सेवा कर (IGST) 42,264 करोड़ और उपकर 7,215 करोड़ रहा।

ये भी पढ़े: EDITORs TALK : आखिर ‘विकास’ लड़खड़ाया क्यों ?

ये भी पढ़े: IPL : धोनी की टीम को अब ये खिलाड़ी दे सकता है झटका

Image

आईजीएसटी में आयातित वस्तुओं पर प्राप्त 19,179 करोड़ शामिल है। सरकार ने नियमित निपटान के तहत आईजीएसटी से सीजीएसटी मद में 18,216 करोड़ और एसजीएसटी में 14,650 करोड़ का निपटारा किया है।

मंत्रालय के अनुसार अगस्त, 2020 में नियमित निपटान के बाद केंद्र और राज्य सरकारों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 34,122 करोड़ और एसजीएसटी के लिए 35,714 करोड़ रहा।

ये भी पढ़े: तो क्या खत्म होने की कगार पर है ‘जापानी इंसेफेलाइटिस’

ये भी पढ़े: UP में LOCKDOWN को लेकर योगी ने उठाया बड़ा कदम

Image

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com