Thursday - 31 October 2024 - 6:50 AM

Apple के MacBook पर विदेशी एयरलाइंस क्यों लगा रही हैं प्रतिबंध

न्यूज डेस्क

दुनिया की नामी गिरामी कंपनी Apple का प्रोडक्ट मैकबुक चर्चा में है। कई विदेशी एयरलाइंस ने फ्लाइट में मैकबुक ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसी चर्चा है कि भारत में  Apple के कुछ प्रॉडक्टस पर यूरोप और अमेरिकन एयरलाइंस नियमों के अनुसार बैन लगाने जा रही हैं।

इस नियम के अनुसार विमान में यात्री अपने साथ Apple के मैकबुक प्रो के कुछ मॉडल्स को नहीं ले जा सकेंगे। दरअसल यह फैसला मैकबुक के बैटरी में आग लगने के खतरे को देखते हुए चेक इन और केबिन बैग में ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

यूरोपियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी और यूएस फेडरल एविएशन ऐडमिनिस्ट्रेशन ने Apple लैपटॉप ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध अगस्त माह के शुरुआत में ही लागू किया गया है। वहीं सिंगापुर एयरलाइंस और थाई एयरवेज ने भी अपने यहां इस प्रतिबंध को लागू कर दिया है।

अपनी बेवसाइट पर सिंगापुर एयरलाइंस ने नोटिस लगा दिया है, जिसमें लिखा है-विमान में यात्री अपने साथ Apple लैपटॉप न तो हैंडबैग में और न ही चेक इन बैग में लेकर जा सकते हैं। जब तक बैटरी को सुुरक्षित नहीं घोषित किया जाएगा, या फिर कंपनी द्वारा बैटरी को बदला नहीं जाएगा तब तक यह प्रतिबंध प्रभावी रहेगा।’

उधर, Apple ने पुरानी जनरेशन के 15 इंच मैकबुक प्रो मॉडल्स को बाजार से वापस लेने का ऐलान किया है। मालूम हो सितंबर 2015 से फरवरी 2017 के बीच में इन मॉडल्स की बिक्री काफी अधिक हुई थी।

भारतीय विमानन संस्थान ने अभी तक नहीं लगाया है बैन

ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी गैजेट पर विमानन कंपनियों ने या फिर विमानन संस्था की ओर से बैन लगाया गया हो। 2016 में भी फोन सेट सैमसंग गैलक्सी नोट 7 को विमान में ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया था। हालांकि, भारत में Apple के मैकबुक प्रो 15 इंच के मामले में अभी तक न तो किसी घरेलू एयरलाइंस कंपनी ने और न ही डीजीसीए की ओर से प्रतिबंध लगाया है। बहुत से विशेषज्ञ अभी तक इस पर हैरान हैं कि इतने बड़े रिस्क को देखते हुए भी ऐसा प्रतिबंध भारतीय कंपनिया क्यों नहीं लगा रही है?

यह भी पढ़ें : कैदी के पीठ पर जबरन क्यों लिखा गया अल्लाह

यह भी पढ़ें : तो क्या अब इस पार्टी में शामिल होगा बॉलीवुड का खलनायक

यह भी पढ़ें :  बुमराह के बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत जीता भारत

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com