जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में सांसद रवि शंकर प्रसाद के घर होली मिलन समारोह में शामिल हुए। इसी दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब सवाल यह है कि इस वीडियो में ऐसा क्या है, जो लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं।
दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि नीतीश कुमार रवि शंकर प्रसाद के पैर छूने के लिए झुकते हैं, लेकिन रवि शंकर प्रसाद ने उनका हाथ पकड़ लिया और उन्हें गले लगा लिया।
यह पहला मौका नहीं है जब नीतीश कुमार इस तरह का व्यवहार करते देखे गए हैं। इससे पहले, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे, तब भी नीतीश कुमार को पीएम मोदी के पैर छूने के लिए झुकते हुए देखा गया था।
नीतीश कुमार के इस रवैये को लेकर विरोधियों ने उन पर जमकर निशाना साधा है। नीतीश कुमार लगाकर बीजेपी नेताओं को खुश करने में लगे रहते हैं। दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव इस साल है और ऐसे में राजनीतिक दलों ने अभी से अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
रविशंकर प्रसाद के पैर छूने झुके नीतीश कुमार!
होली मिलन में रविशंकर प्रसाद के पैर छूने झुके नीतीश कुमार! BJP सांसद ने CM को लगाया गले#NitishKumar | #Bihar | #RaviShankarPrasad pic.twitter.com/s6tn1FmK2E
— NDTV India (@ndtvindia) March 8, 2025
नीतीश कुमार बिहार का दौरा कर जनता की नब्ज को टटोल रहे हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी भी अंदर-अंदर तैयारी कर रही है। बीजेपी की चाहत है कि बिहार में उसका सीएम हो लेकिन अपनी चाहत को अंदर ही दबाने पर मजबूर है क्योंकि नीतीश कुमार को भी हर हाल में अपने साथ रखना चाहती है।
दरअसल नीतीश कुमार के सहारे मोदी सरकार केंद्र में सुरक्षित है। दूसरी तरफ तेजस्वी यादव भी बिहार में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। हाल ही हुए सर्वे में भी ये बात सामने आ चुकी है कि तेजस्वी यादव को 40 प्रतिशत से ज्यादा लोग सीएम बनते लोग देखना चाहते हैं।
कुल मिलाकर नीतीश कुमार का बीजेपी के साथ किनते दिनों तक साथ चलेगा ये किसी को पता नही ंहै। कहा जा रहा है कि अगर नीतीश कुमार को बीजेपी नाराज नहीं करना चाहती है और वो लगातार उनको अपने साथ रखने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है क्योंकि नीतीश कुमार के समर्थन से केंद्र में मोदी सरकार चल रही है।