जुबिली स्पेशल डेस्क
जहां एक ओर कांग्रेस फिर से अपने पैरों पर खड़े होने के लिए संघर्ष कर रही है तो दूसरी तरफ लगातार उसके झटके लग रहे हैं। मोदी लहर में देश की सबसे पुरानी पार्टी एकदम से कमजोर पड़ गई है।
उसके हाथ कई राज्य निकल चुके हैं। इतना ही नहीं किसी जमाने में राहुल गांधी के जो बेहद करीब होते थे आज उन्होंने उनका साथ छोड़ दिया है।
राहुल गांधी की जो टीम बनी थी वो एकाएक टूट गई है। युवा टीम बिखर गई। हालांकि राहुल गांधी अकेले संघर्ष कर रहे हैं। जनता के साथ संवाद कर रहे हैं और अपनी पार्टी की वापसी का दम भर रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के कई दिग्गजों ने उनका साथ छोड़ दिया है।
अब कांग्रेस को बहुत जल्द एक और बड़ा झटका लग सकता है। माना जा रहा है कि कमलनाथ और उनके बेटे नकुल समेत कई कांग्रेसी नेता बीजेपी में जाने की तैयारी में है।
इसको लेकर कयासों का दौर काफी समय से लग रहा है लेकिन अभी तक कमलनाथ इस पर खुलकर कुछ नहीं कहा लेकिन उनके कदम ये बता रहे हैं कि वो आगे की राह तलाश रहे हैं और कांग्रेस से अपना नाता तोडऩा चाहते हैं और बीजेपी के दामन थाम सकते हैं।
उधर, इन कयासों के बीच कांग्रेस नेतृत्व ने कमलनाथ से किसी तरह का संपर्क नहीं साधा है। कांग्रेस उनको रोकने का मन नहीं बना रही है और किसी तरह का उनसे संपर्क किया है। वहीं कमलनाथ और नकुलनाथ दिल्ली पहुंच चुके है और वो किसी भी वक्त बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।
अब सवाल है कि इतने साल कांग्रेस में रहने के बाद कमलनाथ क्यों बीजेपी में जाना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि राज्यसभा में जाना चाहते थे लेकिन कांग्रेस ने किसी तरह का उत्साह नहीं दिखाया है। ऐसे में माना जा रहा है कि वो इस वजह से पार्टी से नाराज है और कांग्रेस से किनारा कर सकते हैं।
इतना ही नहीं अपने बेटे के राजनीतिक भविष्य को लेकर वो काफी ज्यादा गम्भीर है और चाहते हैं कि बीजेपी के साथ नया रिश्ता जोड़ा जाये ताकि उनके बेटे को बड़ी जिम्मेदारी बीजेपी में मिल सके।