जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को किया जायेगा। इसकी तैयारी काफी तेज चल रही है और बचे हुए कार्य को जल्द पूरा करने की कोशिश की जा रही है।
इस बीच राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को नहीं शामिल होने की अपील की है। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बीजेपी के सीनियर नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में ना आने की अपील की है। दोनों की उम्र और स्वास्थ्य का हवाला देते हुए चंपत राय ने कहा है कि दोनों बुजुर्ग हैं, इसलिए उनसे ना आने का अनुरोध किया गया है।
अब सवाल है कि उन्होंने ये अपील क्यों की है जबकि दोनों ही नेता राम मंदिर आंदोलन से शुरुआती दौर से जुड़े रहे हैं। ऐसे में उनको न बुलाने पर सवाल जरूर उठ रहा है लेकिन राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इसके पीछे दूसरा तर्क दिया है।
राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुरली मनोहर जोशी और लाल कृष्ण आडवाणी स्वास्थ्य और उम्र संबंधी कारणों को देखते हुए उनको न आने की अपील की है।
इस बीच दोनों ने इस बात को समझा है और उनके न आने का अनुरोध किया गया है, जिसे दोनों ने स्वीकार भी कर लिया है।राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘आडवाणीजी का होना अनिवार्य है, लेकिन उनकी उम्र को देखते हुए हम कहेंगे कि वे कृपया ना आएं।
‘ लालकृष्ण आडवाणी को लेकर बात करने के बाद चंपत राय ने मुरली मनोहर जोशी को लेकर कहा,’डॉ. मुरली मनोहर जोशी से मेरी स्वयं बात हुई है। मैं उनसे फोन पर यही कहता रहा कि आप मत आइए और वो जिद करते रहे कि मैं आऊंगा। मैं बार-बार निवेदन करता रहा कि गुरुजी मत आइये। आपकी उम्र और सर्दी… आपने अभी घुटने भी बदलवाए हैं। ‘