जुबिली स्पेशल डेस्क
रूस और यूक्रेन के बीच जोरदार जंग देखने को मिल रही है। दोनों देशों के बीच लड़ाई को अब दस दिन होने जा रहे हैं लेकिन अब तक रूस ने बमबारी नहीं रोकी है।
इतना ही नहीं रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर कब्जा कर लिया है और उसकी पूरी कोशिश है कि अगले कुछ दिनों में यूके्रन पर पूरा कब्जा करना। हालांकि अपने देश के अस्तित्व के लिए लड़ रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की रूस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं।
इसके साथ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की लगातार कई देशों से मदद की गुहार लगायी है। जेलेंस्की ने शनिवार को अमेरिकी सांसदों को निजी तौर पर किए गए वीडियो कॉल में कहा कि संभव है कि वे उन्हें आखिरी बार जिंदा देख रहे हों।
यह भी पढ़ें : बेलारूस के राजदूत दावा-भारतीय छात्रों को पीटा गया, वापस यूक्रेन भेजा गया
यह भी पढ़ें : यूपी चुनाव : 57 सीटों पर मतदान जारी, योगी का दावा- हम 80 से अधिक सीटें…
इस दौरान उन्होंने कहा कि अमेरिका से और लड़ाकू विमान भेजने और रूस से तेल आयात कम करने की बड़ी अपील की है। बता दें कि पहले खबर आ रही थी यूक्रेन के राष्ट्रपति देश छोडक़र चले गए है लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति राजधानी कीव में ही मौजूद हैं।
यहां पर रूसी बख्तरबंद टुकडिय़ों लगातार कीव को घेर रही है। इससे पहले जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन को अपनी हवाई सीमा की सुरक्षा करने की जरूरत है। यह या तो उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) द्वारा उड़ान वर्जित क्षेत्र लागू करने से या अधिक लड़ाकू विमानों के भेजे जाने से ही हो सकता है।
जेलेंस्की कई दिनों से उड़ान वर्जित क्षेत्र घोषित करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन नाटो इससे साफ इनकार कर रहा है। नाटो का कहना है अगर उसने ऐसा किया तो रूस के साथ लड़ाई का खतरा और बढ़ सकता है।