न्यूज डेस्क
दिल्ली के नसीरूद्दीन ने कभी सपने में नहीं सोचा होगा कि पत्नी को विदेश जाने से रोकने के उसके द्वारा की गई एक कॉल उसे सलाखों के पीछे पहुंचा देगी। जी हां, पिछले हफ्ते दिल्ली दिल्ली एयरपोर्ट पर एक फोन कॉल आई थी, जिसने सबको हिलाकर रख दिया था। यह फोन नसीरूद्दीन ने किया था।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते दिल्ली एयरपोर्ट पर एक शख्स ने फोन कर कहा- ‘मेरी पत्नी फिदायीन है और वह दिल्ली एयरपोर्ट पर बम धमाका कर उड़ाने जा रही है।
इस कॉल के बाद पुलिस विभाग से लेकर एयरपोर्ट तक हड़कंप मच गया। पुलिस ने इस शख्स को फर्जी कॉल करने के कारण गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक नसीरुद्दीन का उसकी पत्नी राफिया से झगड़ा हो रखा है, दोनों के बीच तलाक तक की नौबत आ चुकी है। इस बीच राफिया भारत छोड़कर विदेश जा रही थी।
यह भी पढ़ें : इल्तिजा का शाह से सवाल-किस कानून के तहत मुझे हिरासत में रखा गया है
नसीरुद्दीन ने बताया कि राफिया ने उससे कहा था कि वह खाड़ी देशों में से कहीं जाकर नौकरी करेगी। यह बात सुनकर नसीरुद्दीन ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी। इसपर उसने एयरपोर्ट पर फर्जी कॉल किया।
पुलिस ने बताया कि दरअसल नसीरुद्दीन को यह नहीं पता था कि उसकी पत्नी किस फ्लाइट में है। इसलिए उसने कहा कि खाड़ी देशों (दुबई या सऊदी अरब) की किसी एक फ्लाइट में फिदायीन हमला करने के लिए महिला बैठी है। इस पर पुलिस ने सभी फ्लाइट को चेक किया, लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिलने पर सभी फ्लाइट्स को रवाना कर दिया गया। यह सब 8 अगस्त को हुआ था।
नसीरुद्दीन की एक बैग बनाने वाली कंपनी है। राफिया उसकी कर्मचारी थी, फिर बाद में दोनों ने शादी की थी। नसीरुद्दीन के खिलाफ उद्योग विहार थाने में केस दर्ज किया गया था। अब उसे बवाना से गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें : तो क्या टूट जायेगी लालू यादव की पार्टी ?
यह भी पढ़ें : तो क्या छात्राओं के भविष्य के लिए असुरक्षित हैं ‘ईसाई शैक्षिक संस्थान’