जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। बीजेपी सांसद वरुण गांधी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। दरअसल अपनी ही सरकार के खिलाफ बीजेपी सांसद वरुण गांधी हमलावर रहते हैं। इतना ही नहीं बेरोजगारी और युवाओं से जुड़े मुद्दे को उठाकर मोदी सरकार पर निशाना साधने से चूकते नहीं है।
ऐसा नहीं है कि बीजेपी सांसद वरुण गांधी ही बेरोजगारी और युवाओं से जुड़े मुद्दे को उठाते हैं बल्कि कई और सांसदों ने उठाया है। अभी हाल में असदुद्दीन ओवैसी नेएक सभा में खाली पड़े सरकारी पदों का मामला उठाकर सरकार को घेरा था। ओवैसी ने खाली पड़े सरकारी पदों का जिक्र कर उस आंकड़े को बताया जिसे वरुण गांधी ने पेश किया था। अब वरुण गांधी ने ओवैसी के इस वीडियो को शेयर कर उनका शुक्रिया किया है।
ओवैसी ने क्या कहा था
ओवैसी ने हाल में एक जनसभा में कहा था कि देश में बेरोजगारी रिकॉर्ड स्तर पर है और सरकार के विभिन्न विभागों में करीब 60 लाख पद खाली पड़े हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ये भी कहा कि, जिस आकड़े का मैं जिक्र कर रहा हूं वो मेरा नहीं बल्कि खुद बीजेपी सांसद वरुण गांधी द्वारा बताया गया है।
बेरोज़गारी आज देश का सबसे ज्वलंत मुद्दा है और पूरे देश के नेताओं को इस मुद्दे पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना चाहिए। बेरोज़गार नौजवानों को न्याय मिलना चाहिए,तभी देश शक्तिशाली बनेगा।
मैं आभारी हूँ की रोजगार के ऊपर उठाए गए मेरे सवालों का @asadowaisi जी ने अपने भाषण में ज़िक्र किया। pic.twitter.com/MAqfTOtHKZ
— Varun Gandhi (@varungandhi80) June 13, 2022
वरुण गांधी ने किया वीडियो
ओवैसी के इस बयान को शेयर करते हुए वरुण गांधी ने कहा, कि बेरोजग़ारी आज देश का सबसे ज्वलंत मुद्दा है और पूरे देश के नेताओं को इस मुद्दे पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना चाहिए. बेरोजग़ार नौजवानों को न्याय मिलना चाहिए,तभी देश शक्तिशाली बनेगा. मैं आभारी हूँ की रोजगार के ऊपर उठाए गए मेरे सवालों का जी ने अपने भाषण में ज़िक्र किया।