Wednesday - 30 October 2024 - 5:38 PM

सचिन पायलट को लेकर उमर और भूपेश बघेल क्यों भिड़े?

जुबिली न्यूज डेस्क

कांग्रेस के बागी नेता सचिन पायलट को लेकर कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ट्विटर पर भिड़ गए। दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि उमर ने मामले को कोर्ट में ले जाने की भी बात कही है।

दरअसल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाल ही में एक अखबार को दिए साक्षात्कार में कहा था कि राजस्थान की सियासी उठापठक और सचिन पायलट के रुवैये का जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की रिहाई से संबंध हो सकता है, क्योंकि सचिन की पत्नी सारा उमर की बहन हैं।

मालूम हो पिछले साल अगस्त में जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद उमर अब्दुल्ला और उनके पिता फारूक अब्दुल्ला को नजरबंद कर दिया गया था और इस साल उन्हें रिहा किया गया था।

मुख्यमंत्री बघेल के इन आरोपों को उमर अब्दुल्ला ने खारिज करते हुए कहा कि वो इस दुर्भावनापूर्ण आरोप से तंग हैं कि सचिन पायलट जो कर रहे हैं, उसका उनके पिता और उनकी रिहाई से कुछ लेना-देना है।

उमर अब्दुल्ला ने यह भी कहा है कि वो इस मामले को कोर्ट में ले जाएंगे और भूपेश बघेल से उनका वकील बात करेगा।

 


उमर के इस ट्वीट पर भूपेश बघेल ने भी जवाबी ट्वीट करते हुए कहा है, “उमर अब्दुल्ला जी, कृपया लोकतंत्र की मौत को एक मौके के रूप में बदलने की कोशिश न करें। यह ‘आरोप’ सिर्फ एक सवाल है और हम और पूरा देश यह पूछेंगे। ”

बघेल के इस ट्वीट पर फिर उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया और कहा कि वो अपना जवाब उनके वकील को भेजें।

उमर अब्दुल्ला ने कहा, “कांग्रेस के साथ आज यही दिक्कत है कि वो नहीं जानती कि उनका दोस्त कौन है और विरोधी कौन है। यही कारण है कि आप लोग आज आपस में उलझे हुए हो.। आपका ‘सवाल’ दुर्भावनापूर्ण था और इसे ऐसे ही नहीं जाने दिया जाएगा। ”

मालूम हो कि कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान में बगावत कर दिया था, जिसके बाद उन्हें प्रदेश के डिप्टी सीएम और प्रदेश कांग्रेस पद से हटा दिया गया। सचिन को विधानसभा अध्यक्ष की ओर से नोटिस भी दिया गया था जिसके बाद वह हाईकोर्ट चले गए। मुख्यमंत्री गहलोत ने उन पर सरकार गिराने का आरोप लगाया था। वहीं उनके भाजपा में भी शामिल होने की बात भी कही जा रही थी लेकिन बगावत के दूसरे दिन ही उन्होंने कहा कि वह बीजेपी में नहीं जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : 103 विधायकों के साथ गहलोत देंगे फ्लोर टेस्ट!

यह भी पढ़ें : गहलोत पर क्‍यों बरसी मायावती

यह भी पढ़ें : बीजेपी ने गहलोत से पूछे 5 सवाल, कहा- राजस्थान में Emergency जैसे हालात

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सचिन को जगन बनने से रोक लें राहुल

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com