जुबिली स्पेशल डेस्क
2024 के तीसरे चरण से पहले राजनीतिक दलों और नेताओं के बीच जुब़ानी जंग तेज हो गई है। बीजेपी से लेकर कांग्रेस एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं।
पीएम मोदी जहां एक ओर लगातार राहुल गांधी को टारगेट कर रहे हैं तो दूसरी तरफ पीएम मोदी को तगड़ा जवाब कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी दे रही है।
इस बीच तीखे बयानबाजी के बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने कहा है कि केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र को धोखा दिया है। उन्होंने एक रैली में मंच से पहले के चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए वोट मांगने को लेकर लोगों से माफी भी मांगी।
कोल्हापुर जिले के इचलकरंजी में ठाकरे ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला और अपनी सरकार गिरने का जिक्र करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस पर अपना फैसला नहीं सुनाया कि असली शिवसेना किसकी है, बल्कि निर्वाचन आयोग और मध्यस्थ (महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर) ने अपना फैसला सुनाया, जो उनके (भाजपा के) सेवक के रूप में काम कर रहे थे।
ठाकरे ने कहा कि जब कोई भी दल भाजपा से हाथ मिलाने को तैयार नहीं था, तब शिवसेना ने उसके साथ गठबंधन किया। ठाकरे ने जून 2022 में अपनी सरकार के गिरने का जिक्र करते हुए कहा कि हालांकि, भाजपा ने एक ऐसे व्यक्ति की सरकार को गिरा दिया, जिसके परिवार ने उसे सब कुछ दिया था।
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने कहा, ‘मैं (अतीत में) मोदी के लिए वोट मांगने को लेकर माफी मांगता हूं क्योंकि उनकी सरकार ने महाराष्ट्र को धोखा दिया है।’ शरद पवार ने कहा कि मोदी महाराष्ट्र दौरे पर आते हैं तो राज्य के लिए अपनी योजनाओं के बारे में बोलने की बजाय केवल उनकी (पवार) और ठाकरे की आलोचना करते हैं।
बता दें कि हाल के दिनों में एकनाथ शिंदे और ठाकरे के बीच जमकर जुब़ानी जंग देखने को मिली है जबकि बीजेपी भी हर मौके पर वहां पर ठाकरे और पवार के साथ-साथ कांग्रेस को अपना निशाना बनाती रही है।