जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से ट्विटर और केंद्र सरकार के बीच लगातार टकराव देखने को मिल रही है। दोनों के बीच विवाद का बड़ा कारण है नये आईटी नियम। केंद्र सरकार अब बेहद सख्त नजर आ रहा है। आलम तो यह है कि केंद्र सरकार के आईटी मंत्रालय की ओर से बनाये गए नये आईटी नियम बने ट्विटर के लिए गले की हड्डी बनता नजर आ रहा है।
इस बीच ट्विटर को लेकर एक और बड़ी खबर आ रही है। दरअसल सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर इंडिया के शिकायत अधिकारी धर्मेंद्र चतुर ने रविवार शाम अपने पद से किनारा कर लिया है और उनके इस्तीफा देने की खबर आ रही है।
हालांकि उनके इस्तीफे की खबर सूत्रों से मिल रही है लेकिन ट्विटर ने इसपर अभी कोई ठोस जानकारी नहीं दी है। हालांकि उनके इस्तीफे की खबर को पुष्टि की जा रही है।
बता दें कि उनकी हफ्ते पहले ही ट्विटर इंडिया ने नए आईटी नियमों के पालन के लिए की थी। सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने अपने वेबसाइट से उनका नाम अब गायब नजर आ रहा है।
नए नियमों को पालन नहीं किए जाने को लकर केंद्र सरकार सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर को फटकार भी लगा चुकी है।धर्मेंद्र चतुर ने ऐसे वक्त में इस्तीफा दिया है जब सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर सरकार के निशाने पर है।
बता दें कि केंद्र सरकार के नए आईटी नियम के मुताबिक शिकायत के 24 घंटे के भीतर डिजिटल प्लेटफॉर्म को आपत्तिजनक कंटेंट को हटाना होगा। इसके अलावा एक नोडल अधिकारी और रेसिडेंट ग्रीवांस अधिकारी को नियुक्त करना होगा जो कि भारत का ही होगा। इन दोनों अधिकारियों को 15 दिनों के अंदर शिकायतों का निपटारा करना होगा।
यह भी पढ़ें : कोरोना की तीसरी लहर से बच्चो बचाने के लिए योगी सरकार ने किया ये इंतजाम
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश की 100 सीटों पर उम्मीदवार तलाश रहे हैं ओवैसी
यह भी पढ़ें : कोरोना की तीसरी लहर से पहले आयी ये अच्छी खबर
यह भी पढ़ें : तो इस लिए जर्मनी रिटर्न NRI को बना दिया जिला पंचायत अध्यक्ष