न्यूज डेस्क
अमेरिका में 2020 में राष्ट्रपति चुनाव होना है। यहां चुनावी सरगर्मी भी बढ़ भी गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी चुनावी रेस में शामिल है। इसलिए अपने प्रतिद्वदियों पर नजर बनाए हुए हैं। इसी कड़ी में ट्रंप ने रूस को आगाह किया है कि वह 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप करने की कोई कोशिश न करे।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस को यूक्रेन के साथ अपने विवाद को हल करने की भी नसीहत दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका की तरफ से यह चेतावनी डोनाल्ड ट्रंप और रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के बीच 10 दिसंबर को हुई मुलाकात के बाद आई। व्हाइट हाउस ने एक बयान में यह जानकारी दी।
दरअसल ट्रंप ने यह चेतावनी तब दी है जब एक दिन पहले अमेरिकी न्याय विभाग के निगरानी संस्थान ने कहा कि ट्रंप के राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार अभियान और रूस के बीच गठजोड़ की जांच शुरू करने का संघीय जांच ब्यूरो (एफबाई) का फैसला सही था।
राष्ट्रपति ट्रंप इस जांच को दुर्भावनापूर्ण साजिश बताकर इसकी आलोचना करते रहे हैं। उनका कहना है कि एफबीआई को इसकी जांच कभी शुरू नहीं करनी चाहिए थी।
यह डोनाल्ड ट्रंप और सर्गेई लावरोव के बीच दूसरी बैठक थी। इससे पहले लावरोव मई 2017 में अमेरिका आए थे जब ट्रंप ने एफबीआई निदेशक जेम्स कोमे को बर्खास्त किया ही था। जेम्स कोमे उस समय अमेरिकी चुनावों में रूसी हस्तक्षेप की जांच कर रहे थे। हालांकि डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस तरह के आरोपों को खारिज करते रहे हैं।
यह भी पढ़ें : रेलवे ने 5457 चूहे मारने के लिए खर्च किए डेढ़ करोड़
यह भी पढ़ें : आख़िर क्यों जल रहा है शांत रहने वाला त्रिपुरा