जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लालजी यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपने खून से पत्र लिखा है। दरअसल उन्होंने यह पत्र अपनी बहन के इलाज के लिए मदद की गुहार लगायी है। हालांकि उन्होंने अखिलेश के साथ-साथ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मदद मांगी है।
उन्होंने अखिलेश यादव को अपने खून से पत्र लिखकर कहा है कि वो समाजवादी युवजन सभा से जुड़े हैं। उन्होंने पत्र में लिखा है कि उनकी बहन बीमार है। इसके साथ ही बहन की किडनी 85 प्रतिशत खराब हो चुकी है।
इस वजह से यहां के डॉक्टरों ने जवाब दे दिया है। इसलिए इसके इलाज के लिए केजीएमयू और एसजीपीजीआई रेफर किया गया है। हालांकि वहां भी उनकी बहन को भर्ती करने से मना कर दिया है।
ये भी पढ़े: दिल्ली पहुंचने के बाद भी राष्ट्रीय एजेंडे में नहीं
ये भी पढ़े: सीवेज में मिला कोरोना वायरस
ये भी पढ़े: तेल की धार से परेशान क्यों नहीं होती सरकार?
ये भी पढ़े: नेता के लिए आपदा वाकई एक अवसर है
इस वजह से चाहते हैं कि अखिलेश यादव उनकी मदद करे। उन्होंने पत्र में आगे लिखा है कि उनके पास अपनी बहन के लिए इलाज के पैसा नहीं है। इसके आलावा बेहद गरीब होने की वजह से वो अपनी बहन का इलाज भी नहीं करा सकते हैं।
उधर लालजी यादव के खून से लिखा पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। इसके बाद सीएम के सूचना सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने मदद की बात कही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने ट्विटर पर इलाज कराए जाने का विश्वास दिलाया है।
शलभमणि त्रिपाठी के अनुसार लालजीत यादव से बात की और जांच रिपोर्ट मांगी है। इस दौरान उन्होंने लालजीत यादव को भरोसा दिलाया है कि उनकी बहन को अस्पातल भर्ती कराकर उनका इलाज कराया जाएगा।