Sunday - 3 November 2024 - 5:11 AM

आखिर क्यों WTA ने चीन में सभी टूर्नामेंट स्थगित कर दिया?

जुबिली न्यूज डेस्क

चीनी महिला टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई प्रकरण के बाद दुनिया में महिला टेनिस को नियंत्रित करने वाली संस्था वीमेंस टेनिस एसोसिएशन (WTA) ने चीन में होने वाले सभी टूर्नामेंट तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का ऐलान किया है।

WTA  के निलंबन की इस कार्रवाई में हांगकांग में होने वाले टूर्नामेंट भी शामिल हैं।

डब्ल्यूटीए प्रमुख स्टीव साइमन ने कहा, ” मुझे पेंग शुआई के आजाद और सुरक्षित होने पर गंभीर संदेह है। ऐसे में मैं अपने एथलीटों को वहां खेलेने के लिए कैसे कह सकता हूं?”

इसके साथ ही डब्ल्यूटीए ने मांग की है कि चीनी महिला टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई के आरोपों की पूरी जांच की जाए।

ङ्खञ्ज्र का यह कदम पेंग शुआई की सुरक्षा को लेकर पैदा हुई चिंता के बाद उठाया गया है।

क्या है मामला? 

चीन की 35 साल की पेंग शुआई ने पिछले महीने चीन के पूर्व उप-प्रधानमंत्री झांग गाओली पर यौन उत्पीडऩ करने का आरोप लगाया था। उसके बाद वो तीन सप्ताह तक लोगों की नजरों से गायब हो गईं थीं।

लेकिन उसके बाद वो सामने आईं और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख के साथ वीडियो कॉल के जरिए बातचीत की। उस बातचीत में उन्होंने कहा था कि वो “सुरक्षित और सेहतमंद हैं।

यह भी पढ़ें :  12 सांसदों के निलंबन के खिलाफ एकजुट हुआ विपक्ष

यह भी पढ़ें :  दिल्ली में सस्ता हुआ पेट्रोल

यह भी पढ़ें : सिंगापुर नहीं बल्कि ये है दुनिया का सबसे महंगा शहर

वहीं इस बारे में डब्ल्यूटीए ने कहा कि वो वीडियो पेंग की सुरक्षा का “पर्याप्त सबूत नहीं” है।

अपने बयान में, स्टीव साइमन ने कहा कि वो 2022 में चीन में होने वाले मुकाबलों में खिलाडिय़ों और कर्मचारियों को हो सकने वाले खतरों को लेकर “बहुत चिंतित” हैं।

यह भी पढ़ें :  TET पेपर लीक केस में बड़ी कार्रवाई, पीएनपी के सचिव गिरफ्तार

यह भी पढ़ें :  महाराष्ट्र : ‘एट रिस्क’ देशों से आने वाले यात्रियों के लिए 7 दिन का क्वारंटीन अनिवार्य

यह भी पढ़ें :   क्या RTPCR के जरिए हो सकती है ओमिक्रॉन की जांच?

उन्होंने कहा, “चीनी नेतृत्व ने इस गंभीर मुद्दे के समाधान का कोई विश्वसनीय प्रयास नहीं किया है। यदि ताकतवर लोग महिलाओं की आवाजों और यौन उत्पीडऩ के आरोपों को दबा सकते हैं, तो महिलाओं की समानता के लिए बने डब्ल्यूटीए को इससे बड़ा झटका लगेगा।

साइमन ने कहा, “मैं डब्ल्यूटीए और उसके खिलाडिय़ों के साथ ऐसा नहीं होने दूंगा।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com