जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक शादी समारोह में लगभग 50 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। समारोह में खाना खाने के कुछ समय बाद ही एक- एक करके कई लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी।
लोगों को अचानक से बीमार होता देख वहां मौजूद लोगों ने आनन- फानन में सभी बीमार लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद पहुंचाया। अस्पताल में जगह कम व मरीज ज्यादा होने के चलते एक ही बेड पर कई लोगों को लेटाया गया।
ये भी पढ़े:सीएम शिवराज आज करेंगे 100 नए रसोई केन्द्रों का शुभारंभ
ये भी पढ़े: जल्द राजनीति में एंट्री ले सकते हैं रॉबर्ट वाड्रा
ये भी पढ़े: तो इस प्रस्ताव से अमेरिका रखेगा चीन पर नजर
ये भी पढ़े: अमेरिका ने पूर्वी सीरिया पर की एयर स्ट्राइक
जानकारी के अनुसार महमूदाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला भट्ठा के रहने वाले बादशाह के यहां गुरुवार को शादी समारोह की दावत थी। जिसमें शामिल होने के लिए इलाके के लोग पहुंचे थे।
खाना खाने के बाद सबसे पहले मोहम्मद कलीम की तबीयत बिगड़ी तो उन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में सीएचसी लगाया गया। जिसके बाद लगातार मरीज आते रहे। समारोह में शामिल लोगों में बुजुर्गों व बच्चों की तबीयत सबसे ज्यादा बिगड़ी।
डॉक्टरों की माने तो फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए 40 से 50 लोग अस्पताल आए। डॉक्टर ने बताया कि अब सभी की तबीयत पहले से बेहतर है। लेकिन अगर आप भी किसी शादी में शामिल होने की सोच रहे है तो सावधानी से दावत का आनंद उठाये नहीं लेने के देने पड़ जायेंगे।
ये भी पढ़े:जाति आधारित जनगणना की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को जारी किया नोटिस
ये भी पढ़े: आज हो सकता है 5 राज्यों के चुनावों की तारीखों का एलान