स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। हाल में सौरभ गांगुली ने चार देशों के क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन कराने की बात कही थी। दरअसल दादा ने कोलकता में बड़ा बयान देते हुए कहा था कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत और एक अन्य टॉप टीम वर्ष 2021 में शुरू होने वाली सुपर सीरीज में खेलेंगी और इस साल इसका आयोजन भारत में होगा लेकिन पाकिस्तान को रास नहीं आ रहा है। दरअसल सौरभ गांगुली के इस कदम पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने कड़ा विरोध किया है।
राशिद लतीफ ने दादा के इस कदम को फ्लॉप आइडिया करार दिया है। बीसीसीआई इस टूर्नामेंट को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की मदद से चार देशों का वन डे टूर्नामेंट कराने पर विचार कर रहा है। पहला टूर्नामेंट भारत में कराने की तैयारी है और इसके बाद दूसरे देश रोटेशन के आधार पर कर सकेगे। हालांकि पाकिस्तान इस बाद से खफा है।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा कि ऐसी सीरीज खेलकर बाकी देशों को अलग-थलग की कोशिश होगी। उन्होंने कहा कि ऐसा करना अच्छा नहीं होगा। उन्होंने कुछ साल पहले एक टूर्नामेंट का जिक्र करते हुए कहा कि बिग थ्री मॉडल का टूर्नामेंट पहले फ्लॉप साबित हुआ है।