जुबिली न्यूज डेस्क
मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने विरोध का एक नया तरीका अपनाया। इस बार वे विधायक के रूप में नहीं, बल्कि सपेरों की तरह हाथों में सांप लेकर पहुंचे। उन्होंने एक टोकरी में सांप रखा था, जिस पर लिखा था कि यह भाजपा सरकार का सांप है। कांग्रेस विधायकों का कहना था कि सरकार युवाओं को बेरोजगारी की समस्या से जकड़कर उनके भविष्य को डस रही है।
कांग्रेस में बहुत से आस्तीन के सांप
विधानसभा में सांप के पिटारे के साथ पहुंचने पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस में बहुत से आस्तीन के सांप हैं, जो एक-दूसरे को डस रहे हैं। उन्होंने उदाहरण के तौर पर बताया कि कांग्रेस नेता जीतू पटवारी उमंग सिंगार को, उमंग सिंगार दिग्विजय सिंह को, और दिव्यजीत सिंह किसी और को डस रहे हैं।
कांग्रेस के नेताओं का यह भी कहना था कि सरकार को बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार देना चाहिए, क्योंकि वे राज्यपाल के अभिभाषण में ठगे गए हैं। उनका आरोप है कि भाजपा सरकार ने चुनाव से पहले जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया, और राज्य में फैले भ्रष्टाचार पर भी कोई कार्रवाई नहीं की। कांग्रेस ने सरकार से यह मांग की है कि या तो युवाओं को रोजगार दिया जाए, या फिर भाजपा सरकार अपने पद से इस्तीफा दे।
ये भी पढ़ें-राजस्थान का एक ऐसा गांव जहां होली पर मर्दों की एंट्री रहती है बैन, जानें वजह
इसके अलावा, एक कांग्रेस नेता ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी किसानों और महिलाओं को भिखारी मानती है, जबकि चुनावी समय में यही लोग किसानों और महिलाओं से वोट मांगने जाते हैं। कांग्रेस ने सोमवार से ही विरोध प्रदर्शन शुरू किया है और सदन का घेराव भी किया। उनका कहना है कि जब तक सरकार अपने वादों को पूरा नहीं करती, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।