न्यूज डेस्क
हाल ही में निर्माता-निर्देशक करण जौहर के घर हुई पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया में आया था जिस पर बवाल छिड़ गया है। वीडियो में जो सिलेब्रिटीज है उन पर ड्रग्स लेने का आरोप लगाया जा रहा है। इस वीडियो में दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, विकी कौशल, अयान मुखर्जी, रणबीर कपूर, अयान शाहिद कपूर, मीरा राजपूत जैसे बॉलिवुड सिलेब्रिटीज मौजूद थे।
दिल्ली के राजौरी गार्डन से शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिरसा ने मंगलवार को करन जौहर की पार्टी के वीडियो को शेयर करते हुए इन सिलेब्स पर यह आरोप लगाया था कि वे सभी ड्रग्स के नशे में हैं। इसे लेकर कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा सहित कई लोगों ने उन पर तंज कसा है। सोशल मीडिया पर कई लोग डीएसजीपीसी अध्यक्ष से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं।
इस बीच बुधवार को एक वीडियो जारी करते हुए मनजिंदर सिंह सिरसा ने माफी मांगने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड सितारों की नशे की हालत का वीडियो शेयर किया था। उसमें मिलिंद देवड़ा के पारिवारिक सदस्य होने की उन्हें कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन वह दावे से यह कहते हैं कि बॉलीवुड सितारे नशा कर रहे हैं। यह लोग समाज को खराब कर रहे हैं।
विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि नशेडिय़ों से माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता है। उन्होंने ट्विटर पर वीडियो शेयर करके फिल्म कलाकारों की सच्चाई को सामने रखा है।
उन्होंने कहा कि बॉलीवुड सितारों ने ‘उड़ता पंजाब’ जैसी फिल्में बनाकर पंजाब और यहां के नौजवानों को बदनाम किया है, जबकि असलियत यह है कि वे खुद नशेड़ी हैं। दुनिया की कोई ताकत उन्हें माफी मांगने के लिए मजबूर नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि मैं अपने स्टैंड पर कायम हूं और रहूंगा। चाहें इसके लिए पूरी जिंदगी जेल में चली जाए।
यह है मामला
गौरतलब है कि मनजिंदर सिंह सिरसा ने निर्माता-निर्देशक करण जौहर की एक पार्टी के वीडियो को अपने ट्विटर एकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा- ‘देखिए, कैसे बॉलीवुड कलाकार गर्व से अपनी नशे में डूबी हुई स्थिति को प्रदर्शित कर रहे हैं।’ इस ट्वीट में उन्होंने शाहिद कपूर, अर्जुन कपूर, वरुण धवन और करण जौहर जैसे कई बॉलीवुड कलाकारों को भी टैग किया। मनजिंदर सिंह सिरसा के इस ट्वीट का जवाब इंडियन नेशनल कांग्रेस के नेता मिलिंद देवड़ा ने दिया।
मिलिंद देवड़ा ने सिरसा के ट्वीट का जवाब देने के साथ ही उन्हें माफी मांगने की भी सलाह दी है। अपने ट्वीट में मिलिंद ने कहा- ‘मेरी पत्नी भी उस पार्टी में मौजूद थी। वहां कोई भी नशे की हालत में नहीं था, इसलिए झूठ फैलाना बंद करें, और जिन लोगों के बारे में आप नहीं जानते उन्हें ब्लेम भी न करें। मुझे आशा है कि आप इसके लिए माफी मांगने का साहस दिखाएंगे।’