जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पुलिस इंस्पेक्टर की नाबालिग बेटी ने अपने से छोटे सगे भाई को गोली मार दी। इसके बाद लड़की ने पिता से फोन पर बात कर घर में लूट की झूटी कहानी बना दी।
दरअसल चौंका देने वाली ये वारदात कल प्रयागराज जिले में नैनी थाना क्षेत्र के यमुनापार इलाके हुई थी। जहां इंस्पेक्टर सभाजीत सिंह के बेटी ने भाई को पेट और सीने में तीन गोलियां मारी थीं।
ये भी पढ़े: जानिए कैसे इस दिवाली लाखों कमाएंगे Online Games वाले
ये भी पढ़े: तीन साल के लिए निरापद हो गई शिवराज सरकार
फायरिंग की आवाज सुनकर लड़की की मां और दूसरी मंजिल पर रहने वाली किराएदार मौके पर पहुंची तो बच्चा खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। इतने में घटना के बाद लड़की ने ही शोर मचाकर लोगों को बुलाया और घर में लूट की कहानी बनाई। अब इस मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
पूछताछ के दौरान लड़की ने झूठी कहानी बताते हुए कहा कि बाइक से तीन लड़के बाउंड्री फांदकर घर घुस आए थे। वह मेरे भाई को मार रहे थे, जब चीखने लगा तो मैं उसे बचाने पहुंची।
इतने में वह बदमाश भाई को तीन गोलियां मारकर भाग गए। जब पुलिस ने पूछा कि तुम उनको पहचान सकती हो तो कहने लगी की उन्होंने अपने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था। इसलिए वो उनको नहीं पहचान सकती है। लेकिन पुलिस को लड़की पर शक हुआ और मामले को गंभीरता से लेते हुए फौरन जांच शुरू कर दी
ये भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट से अर्नब की ज़मानत मंज़ूर, महाराष्ट्र सरकार को फटकार
ये भी पढ़े: वेटिकन सिटी की तर्ज़ पर अयोध्या को विकसित करेगी योगी सरकार
पुलिस ने जब घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उनको ऐसे कोई शख्स नहीं मिले जिन्होंने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था और बाइक पर तीन लोग सवार थे। इतना ही नहीं घर पर भी ऐसे कोई सबूत नहीं मिले जो बता सकें कि कोई चोर लूट करने घुसे थे।
पुलिस ने जब लड़की से सख्ती से पूछताछ की तो सारी कहानी बयां कर दी। अपना जुर्म कबूलते कहा कि उसने ही भाई को गोली मार दी। क्योंकि भाई के साथ उसका झगड़ा होता था, वह बहुत तंग करता थी इसलिए पिता की लाइसेंसी पिस्टल उसको गोली मार दी।
बता दें कि लड़की के पिता सभाजीत सिंह आजमगढ़ में तैनात हैं। उनके आने के बाद ही पुलिस मामला दर्ज करेगी। घायल लड़के का प्रयागराज के मेडिकल कालेज के एसआरएन अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस और क्राइम ब्रांच ने पिस्टल को बरामद कर लिया है।
ये भी पढ़े: क्या नीतीश के सीएम बनने में हैं मुश्किलें, बीजेपी में हलचल शुरू
ये भी पढ़े: बिहार में खोई जमीन पाने लगा है लेफ्ट