Saturday - 7 December 2024 - 9:01 AM

इस देश को लेकर भारत सरकार ने क्यों जारी की एडवाइजरी?

जुबिली स्पेशल डेस्क

सीरिया में एक बार फिर हालात बेकाबू हो रहे है। दरअसल वहां पर सीरिया में विद्रोहियों ने एक बार फिर तबाही मचानी शुरू कर दी है। उनके द्वारा आम नागरिकों की जान भी खूब ली जा रही है।

ऐसे में भारत सरकार ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए अपने नागरिकों को सलाह दी है कि अगली सूचना तक सीरिया की यात्रा करने से बचने को कहा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पोस्ट के माध्यम से कहा है कि सीरिया में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक सीरिया की यात्रा करने से बचने की सलाह दी जाती है।

सीरिया में वर्तमान में मौजूद भारतीयों से अनुरोध है कि वे अपडेट के लिए दमिश्क में भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +963 993385973 (व्हॉट्सऐप पर भी) पर कॉल और ईमेल आईडी hoc.damascus@mea.gov.in पर मेल के जरिये संपर्क कर सकते हैं।

विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को ये भी सलाह दी है कि जो लोग वावपस जा सकते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों से चले जाएं और अन्य लोगों से अनुरोध है कि वे अपनी सुरक्षा के बारे में अत्यधिक सावधानी बरतें और अपनी गतिविधियों को न्यूनतम तक सीमित रखें।

दराअसल सीरिया में इस वक्त हालात काफी खराब है और पिछले कई हफ्तों से वहां पर विद्रोही संगठन ने मौजूदा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और लगातार राष्ट्रपति बशर अल असद को चुनौती दे रहे हैं ताकि सत्ता से बेदखल किया जा सके।

विद्रोहियों ने सीरिया के दूसरे सबसे बड़े शहर अलप्पो पर 30 नवंबर 2024 को ही कब्जा कर लिया था और उसकी नजरें अब अन्य शहर पर भी है। उत्तरी और सेंट्रल हामा के 4 कस्बों पर इन लोगों ने अपने कब्जे में ले लिया है। अब देखना होगा सरकार इस स्थिति से कैसे निपटती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com