जुबिली स्पेशल डेस्क
मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद इन दिनों काफी सुख्रियों में है। दरअसल उन्होंने भारत से माफी मांगी है। उन्होंने इस मौके पर भारत के बहिष्कार को लेकर गहरी चिंता जाहिर की है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि इसका असर देश के पर्यटन पर पड़ रहा है। बता दें कि भारत और मालदीव के बीच राजनयिक विवाद जारी है। वहीं अब कई भारतीय मालदीव जाने से किनारा कर रहे हैं।
इस वजह से अब वहां पर इसका असर आर्थिक तौर देखने को मिल रहा है। भारतीय पर्यटक अक्सर मालदीव जाते थे और वहां पर समय बीताते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। इस वजह से मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद इसर गहरी चिंता जाहिर की है। मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने मालदीव पर भारत के बहिष्कार के आह्वान के बारे में चिंता जताई है।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि इसका उनके देश के पर्यटन क्षेत्र पर असर पड़ा है। उन्होंने मालदीव के लोगों की ओर से माफी भी मांगी। मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद की बात इसलिए अहम है क्योंकि वो इस वक्त भारत के दौरे पर और उन्होंने यहां मीडिया से बातचीत में मौजूदा स्थिति पर अपनी बात रखी है।
मीडिया बातचीत में उन्होंने कहा कि, बहिष्कार ने मालदीव पर बहुत प्रभाव डाला है, और मैं वास्तव में इसे लेकर बहुत चिंतित हूं। मैं कहना चाहता हूं कि मुझे और मालदीव के लोगों को इसका खेद है।
समाचार एजेंसी एएनआई ने हवाले से बताया गया है कि, पूर्व राष्ट्रपति ने मीडिया से कहा, ”मैं अपनी छुट्टियों पर मालदीव आऊंगा और हमारे आतिथ्य में कोई बदलाव नहीं होगा।
” पूर्व राष्ट्रपति ने हाल ही में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की और कहा, “मैं कल रात प्रधान मंत्री से मिला। पीएम मोदी ने हम सभी को शुभकामनाएं दीं।
मैं पीएम नरेंद्र मोदी का बहुत बड़ा समर्थक हूं और मैं प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं देता हूं। ” अब ये देखना होगा कि उनके माफी मांगने से क्या भारत के लोग फिर से मालदीव जाते या नहीं लेकिन भारत के किनारा करने से मालदीव को भारी नुकसान उठाना पड़ा रहा है।