जुबिली स्पेशल डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल इस मामले में चुनाव आयोग ने इस पर कड़ा एक्शन प्रियंका गांधी वाड्रा को भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ ‘असत्यापित’ बयान देने के लिए कारण-बताओ नोटिस थमाया है।
बता दें कि इस मामले में बीजेपी ने शिकायत की थी क्योंकि प्रियंका ने हाल ही में मध्य प्रदेश में एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी के बारे में ‘झूठे’ और ‘असत्यापित’ बात कही थी।
इसी मामले को लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। अब चुनाव आयोग ने प्रियंका से गुरुवार रात आठ बजे तक अपने बयान पर स्पष्टीकरण देने को कहा है।
शिकायत में भाजपा ने प्रियंका पर यह ‘निराधार और झूठा’ दावा करने का आरोप लगाया था कि नरेन्द्र मोदी नीत सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) का निजीकरण कर दिया है। वही आम आदमी पार्टी को नोटिस मिला क्योंकि आम आदमी पार्टी की तरफ से पोस्ट की गई वीडियो के आधार पर भाजपा ने शिकायत दर्ज कराई थी। अब आम आमदी पार्टी को 16 नवंबर शाम 7 बजे तक अपना जवाब दाखिल करने को कहा है।
दिल्ली और पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी किया गया है।
भाजपा ने 10 नवंबर को निर्वाचन आयोग से संपर्क करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाते हुए सोशल मीडिया मंच पर ‘बेहद अस्वीकार्य’ और ‘अनैतिक’ वीडियो क्लिप और टिप्पणियां पोस्ट करने के लिए आप के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
बता दें कि इस वक्त चुनाव का मौसम चल रहा है। पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव हो रहे हैं। उनमें मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ काफी अहम है।
इन तीन राज्यों में कांग्रेस अपनी जीत का दावा कर रही है। मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है लेकिन कमलनाथ जमीनी स्तर पर काफी अच्छा काम कर रहे हैं। कमलनाथ का दावा है कि जनता बीजेपी को इस बार सत्ता से बेदखल कर देंगी और कांग्रेस को प्रचंड जीत मिलेगी।