जुबिली स्पेशल डेस्क
कांग्रेस और राहुल गांधी के लिए शुक्रवार का दिन एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया। पिछले काफी समय से परेशान चल रहे राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है।
मोदी सरनेम केस में सुप्रीम कोर्ट ने आज बड़ी बात कही है। दरसअल सुप्रीम कोर्ट ने अब राहुल गांधी को दोषी ठहराए जाने के साथ ही सुनाई गई सजा पर भी रोक लगा दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जब तक राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई पूरी नहीं हो जाती तब तक दोषसिद्धि पर रोक रहेगी।
सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को अधिकतम सजा सुनाए जाने पर भी सवाल उठाए हैं। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से राहुल गांधी के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी ने राहत की सांस ली है।ऐसे में उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। हालांकि अभी तक राहुल गाँधी की लोकसभा सदस्यता बहाल नहीं की गई है।
उधर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता बहाल नहीं करने को लेकर पार्टी केंद्र सरकार पर हमलावर है। पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव में शामिल होने से डर रहे हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, ” 23 मार्च को सूरत सेशंस कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी करार दिया था। उसके 26 घंटे बाद उनकी संसद सदस्यता को रद्द करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था। पूरी तरह से गलत दोषसिद्धि पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रोक लगाए 26 घंटे बीत चुके हैं।
राहुल गांधी की संसद सदस्यता अब तक बहाल क्यों नहीं की गई? क्या प्रधानमंत्री को अविश्वास प्रस्ताव में उनके शामिल होने का डर है?” वहीं कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने भी राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करने को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा है। बता दें कि राहुल गांधी इस वक्त लगातार मोदी सरकार को घेर रहे हैं। वहीं पूरा विपक्ष भी उनके साथ नजर आ रहा है।