जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीतेे 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 22,775 नए मामले सामने आए हैं और 406 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,04,781 है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमण की संख्या बढ़कर 1,431 हो चुकी है।
कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्र सरकार अब सतर्क हो गई है। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है।
इस पत्र में खा गया है कि अस्पतालों में बेड्स (Hospital Beds) की संख्या बढ़ाई जाए और हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के स्टॉक (Health Infrastructure Stock) की तुरंत समीक्षा करने की जरूत है।
इस पत्र में ऑक्सीजन को लेकर भी कहा गया है कि ऑक्सीजन की उपलब्धता को देखे। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने अपने खत में लिखा है कि दुनिया में इस वक्त कोरोना मामलों में सबसे तेज उछाल देखने को मिल रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया, ‘बच्चे सुरक्षित,तो देश का भविष्य सुरक्षित। नववर्ष के अवसर पर आज से 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के कोविड-19 टीकाकरण हेतु कोविन पोर्टल पर रेजिस्ट्रेशन शुरू किए जा रहें है। मेरा परिजनों से आग्रह है की पात्र बच्चों के टीकाकरण हेतु उनका रेजिस्ट्रेशन करें।’
केंद्र सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार अभी तक देश में 145.16 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। देश में इस वायरस से हर रोज संक्रमित होने वालों की दर 2.05 फीसदी है। वहीं हर सप्ताह इस संक्रमण से 1.10 फीसदी की दर से लोग संक्रमित हो रहे हैं। अब तक कुल 67.89 टेस्ट किये गये हैं।
कोरोना वायरस के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी देश में तेजी से बढ़ रहे हैं। इस वेरिएंट के 1,431 मामले सामने आ चुके हैं। ये मामले 23 राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों में सामने आए हैं। महाराष्ट्र में अभी ओमिक्रॉन वेरिएंट का केस सबसे अधिक है। इसके बाद दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और केरल जैसे राज्यों में इस वेरिएंट का प्रकोप देखने को मिला है।