जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। मोदी बनाम ममता की तरह दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच भी तनातनी खूब देखने को मिल रही है। अभी हाल में वैक्सीन की कमी को लेकर केजरीवाल सरकार और केंद्र सरकार के बीच विवाद देखने को मिला था।
अब केंद्र सरकार ने केजरीवाल सरकार की एक योजना को लेकर बड़ा कदम उठा डाला है। दरअसल केंद्र सरकार ने केजरीवाल सरकार की घर घर राशन योजना पर रोक लगा दी है।
केंद्र सरकार ने इस रोक को लेकर बयान दिया है और बताया है कि आखिर क्यों उसने इस योजना पर रोक लगायी है। केंद्र सरकार ने तर्क दिया है कि इस योजना को बनाने से पहले दिल्ली सरकार ने उसकी अप्रूवल नहीं लिया था। इसलिए इसे रोक लगा दी गई है।
क्या थी केजरीवाल की योजना
केजरीवाल सरकार इस योजना के तहत 72 लाख लोगों के घर तक राशन पहुंचाने की तैयारी में थी। इसके लिए उसने सारी तैयारी कर ली थी लेकिन उससे पहले केंद्र सरकार ने केजरीवाल सरकार की इस योजना पर रोक लगा दी है।
उधर केंद्र सरकार के इस कदम पर आम आदमी पार्टी काफी नाराज है और उसने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आम आदमी पार्टी ने एक ट्वीट किया है और कहा है कि ‘प्रधानमंत्री जी, आखिर आपकी ‘राशन माफिया’ के साथ ऐसी क्या सांठ-गांठ है? जो आपने केजरीवाल सरकार की ‘घर घर राशन योजना’ पर रोक लगा दी है?’
प्रधानमंत्री जी,
आखिर आपकी 'राशन माफिया' के साथ ऐसी क्या सांठ-गांठ है? जो आपने केजरीवाल सरकार की 'घर घर राशन योजना' पर रोक लगा दी है? #ModiProtectsRationMafia
— AAP (@AamAadmiParty) June 5, 2021