Thursday - 27 February 2025 - 5:02 PM

आखिर क्यों फंस गए तेलुगु एक्टर पोसानी कृष्ण मुरली?

जुबिली न्यूज डेस्क 

तेलुगु के मशहूर फिल्म अभिनेता और लेखक पोसानी कृष्ण मुरली की मुश्किले बढ़ती नजर आ रही हैं. उन्हें हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है. 66 साल के अभिनेता को हैदराबाद के येलारेड्डीगुडा में न्यू साइंस कॉलोनी के पास उनके घर से गिरफ्तार किया गया है. पोसानी पर ऐसे चार्जिस लगे हैं जो नॉन बेलेबल हैं. आखिर क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं.

खबर के मुताबिक कृष्ण मुरली की पत्नी को दिए गए गिरफ्तारी नोटिस के अनुसार, उन्हें बीएनएस धारा 196, 353 (2) और 111 के साथ 3 (5) के साथ-साथ बीएनएसएस धारा 47 (1) और (2) के तहत गिरफ्तार किया गया है. मुरली पर पॉलिटिकल पार्टी और कम्युनिटी के लिए अपमानजनक कमेंट्स करने का आरोप लगा है. मुरली के ऊपर ये आरोप काफी बार लग चुके हैं.

पोसानी पर क्या हैं आरोप?

बता दे कि उनको नोटिस भेजा गया था जो उनकी वाइफ को मिला है. इस नोटिस में कहा गया है कि मुरली पर जो आरोप लगे हैं वो काफी संजीदा हैं और साथ ही नॉन बेलेबल हैं, यानी इन आरोपों पर की गई गिरफ्तारी के बाद मुरली के पास कोर्ट से बेल लेने का अधिकार नहीं है. मुरली को मिले नोटिस के हिसाब से उन्हें ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया है. पहले भी एक्टर पर इस तरह के संगीन आरोप लग चुके हैं. मुरली पर पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ भी अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है.पोसानी कृष्णा मुरली YSRCP यानी युवजन श्रमिक रायथु कांग्रेस पार्टी और वाई.एस जगनमोहन रेड्डी के एक्टिव सपोर्टर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-महाकुंभ से किसकी कितनी हुई कमाई, जानें कौन हुआ मालामाल!

बात करें पोसानी के फिल्मी करियर की तो उन्हें उनके कॉमेडी केरेक्टर रोल्स के लिए जाना जाता है. पोसानी तेलुगु सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं. ना सिर्फ एक्टिंग बल्कि पोसानी एक फेमस राइटर भी हैं और निर्देशक भी. उन्होंने 150 से ज्यादा तेलुगु फिल्मों के लिए एक लेखक के रूप में काम किया और कई फिल्मों का निर्देशन भी किया है.
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com