जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार में सत्ता बदल गई है। नीतीश कुमार ने एनडीए का अचानक से साथ छोड़ दिया है और फिर से महागठबंधन में शामिल हो गए है। इस तरह से देखा जाये तो बीजेपी को संभलने का मौका भी नीतीश कुमार ने नहीं दिया। हालांकि जब से वहां पर जेडीयू-आरजेडी के साथ आए तब से वहां पर वार-पलटवार का खेल भी शुरू हो गया है।
बीजेपी लगातर नीतीश कुमार को घेर रही है जबकि लालू की पार्टी को भी निशाना बनाया जा रहा है। बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बीच ट्विटर पर जोरदार घमासान देखने को मिल रहा है।
दरअसल गिरिराज सिंह ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें तेजस्वी यादव जी न्यूज को इंटरव्यू दे रहे हैं। इस इंटरव्यू का एक हिस्सा उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पोस्ट किया। उस हिस्से में तेजस्वी कह रहे हैं, ’10 लाख रोजगार देने का जो हमने वादा किया था वह हम मुख्यमंत्री बनने पर पूरा करेंगे अभी तो हम उपमुख्यमंत्री हैं।
इसी को लेकर गिरिराज ने उन पर तंज कसा। हालांकि ये पूरे इंटरव्यू का महज एक हिस्सा था। इसके बाद तेजस्वी यादव ने गिरिराज पर जोरदार हमला बोलते हुए जवाब देते हुए लिखा है कि श्रीमान जी, इतना बेशर्म मत बनिए. एक फुट लंबी चोटी रखने से कोई ज्ञानी नहीं बन जाता, जैसे आप रखते हैं। आप लोगों की इन चिरकुट हरकतों, एडिटेड वीडियोज व सड़क छाप बयानों की बदौलत ही भाजपा की यह दुर्दशा है। इन बेचारों का बिहार में कोई चेहरा ही नहीं. बाक़ी इस पूरे Video को सुन ख़ुशी मनाइए।
श्रीमान जी, इतना बेशर्म मत बनिए। एक फुट लंबी चोटी रखने से कोई ज्ञानी नहीं बन जाता, जैसे आप रखते है। आप लोगों की इन चिरकुट हरकतों, Edited Videos व सड़क छाप बयानों की बदौलत ही भाजपा की यह दुर्दशा है। इन बेचारों का बिहार में कोई चेहरा ही नहीं।
बाक़ी इस पूरे Video को सुन ख़ुशी मनाइए https://t.co/AMqEgcG2JX pic.twitter.com/AOtubm91J7
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 11, 2022
इसके बाद गिरिराज फिर से तेजस्वी यादव पलटवार करते हुए कहा कि ‘चारा चोर का बेटा महात्मा थोड़ी हो जाएगा, फिर चिडिय़ाघर का माटी काट-काट के मॉल भरवे करेगा। फिर आपका पलटू चाचा नीतीश कुमार पूरा खानदान को घपला के आरोप में बर्खास्त करबे करेंगे।