जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। लोकसभा चुनाव के बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट काफी ज्यादा चर्चा में है। इस हॉट सीट पर पूरे बिहार की नजर है क्योंकि पप्पू यादव ने कांग्रेस से बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है जबकि गठबंधन के तौर पर ये सीट आरजेडी के खाते में गई थी।
वहीं इस सीट से पप्पू यादव काफी पहले से चुनाव लडऩे का मन बना चुके थे लेकिन आरजेडी ने ये सीट कांग्रेस को नहीं दी और अपने प्रत्याशी बीमा भारती को उतारने का फैसला किया।
इसके बाद पप्पू यादव काफी निराश है और पार्टी के खिलाफ जाते हुए वहां से चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में दोनों तरफ से जुबाऩी जंग तेज हो गई है। दूसरी तरफ राजद प्रत्याशी बीमा भारती ने पप्पू यादव ने बड़ा आरोप लगाया है और कहा है कि पप्पू यादव वोटरों को धमका रहे हैं और वोट नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं।
भारती ने कहा कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है उनकी जीत सुनिश्चित है और हर बात का जवाब समय पर देंगे। दूसरी तरफ तेजस्वी यादव भी पप्पू यादव पर लगातार हमलावर नजर आ रहे हैं। तेजस्वी यादव ने भी पप्पू यादव पर हमला बोलते हुए कहा था कि पप्पू यादव भाजपा के बी टीम के तौर पर काम कर रहे हैं।
अब पूर्णिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने एक बेहद हैरान करने वाला बयान दे डाला। उन्होंने कहा कि अगर आप आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती को वोट नहीं देना चाहते हैं तो आप एनडीए को वोट दे दें. इसके बाद सभी लोग ‘पप्पू यादव-पप्पू यादव’ के नारे लगाने लगे। उनके इस बयान से एक बात तो साफ हो गई है कि पप्पू यादव के चुनाव लडऩे की वजह से वो कितने नाराज है और इस वजह से उन्होंने इस तरह का बयान दे डाला है।