स्पेशल डेस्क
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वन डे मुकाबला रविवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम बाजूओं पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी है।
यह भी पढ़ें : …तो फिर द्रविड़ के वारिस होंगे राहुल
दरअसल बापू नादकर्णी का शुक्रवार को निधन हो गया था। इस वजह से भारत ने उन्हें सम्मान देने के लिए काली पट्टी बांधकर मैच खेलने उतरी है।
#TeamIndia shall sport black band today during the match as a mark of respect on passing away of Shri #BapuNadkarni Ji. –@BCCI#INDvAUS pic.twitter.com/TV3XDiKG7k
— Udit Goel (@goel_udit) January 19, 2020
भारतीय टीम के टेस्ट ऑलराउंडर रमेशचंद्र गंगाराम बापू नादकर्णी ने एक टेस्ट मुकाबले में लगातार 21 मेडन डालकर एक रिकॉर्ड कायम किया था। उन्होंने भारत के लिए 41 टेस्ट मैच खेले और 88 विकेट चटकाये।
यह भी पढ़ें : क्या खत्म हो गया धोनी का कैरियर !
इसके आलावा 1414 रन बनाये।
यह भी पढ़ें : क्या धोनी शानदार विदाई के हकदार नहीं है
Shami comes back with two wickets in an over. Dismisses Smith and Cummins.
Live – https://t.co/VThwmeOEBJ #INDvAUS pic.twitter.com/DwFS1Insyv
— BCCI (@BCCI) January 19, 2020