न्यूज डेस्क
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। स्वामी अक्सर अपने बयान और ट्वीट्स की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। वह जितना निशाना विरोधी पार्टियों पर साधते हैं उतना ही अपनी सरकार पर भी।
राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आज ट्वीट कर एक बार फिर मोदी सरकार हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर सरकार एयर इंडिया का निजीकरण करने की बेवकूफी करती है तो उसे अदालती कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
सुब्रमण्यम स्वामी ने सरकार द्वारा एयर इंडिया के निजीकरण की कोशिशों के बीच ये ट्वीट किया है। मोदी सरकार को चेताते हुए उन्होंने ट्वीट किया, ‘सरकार अगर एयर इंडिया का निजीकरण करने की कोशिश करती हैं तो कोर्ट की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। अगर सरकार जानना चाहती है कि एयर इंडिया को कैसे चलाया जाए तो विदेशी सलाहकारों की जगह वो मुझसे सलाह ले सकती है।’
गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने एयर इंडिया के निजीकरण के लिए प्रस्ताव स्वीकार करने शुरू कर दिए हैं। हाल ही में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एयर इंडिया की ब्रिकी के लिए ठोस प्रस्ताव आएंगे, क्योंकि बोली की शर्तों को बड़े पैमाने पर संशोधित किया जा रहा है।
पुरी ने कहा कि पिछली सरकार एयर इंडिया में 26 फीसदी हिस्सेदारी रख रही थी, मगर अब चीजें बदल गई हैं। पुरी ने यह भी कहा था कि मौजूदा ढांचे से परिचालन लागत पूरी नहीं की जा सकती और एयर इंडिया को बेचने का यह सही समय है।
मालूम हो कि अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने पिछले ट्वीट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा था और उनकी नागरिकता छीनने की मांग की थी।
15 दिसंबर, 2019 के अपने ट्वीट में स्वामी ने लिखा कि बुद्धू को अपने परदादा (यानी देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु) के लिए माफी मांगनी चाहिए, जिन्होंने 1962 के युद्ध में सेना को धोखा दिया था।
मालूम हो कि इस युद्ध में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा था। ट्वीट में लिखा गया कि उनके नाना नाना हिटलर की सेना में थे और नानी मुसोलिनो के साथ थीं। ट्वीट में आगे लिखा गया, ‘उनकी नागरिकता रद्द की जानी चाहिए।’
यह भी पढ़ें : थाने पहुंची लालू यादव की बहू, राबड़ी पर लगाया मारपीट का आरोप
यह भी पढ़ें : ‘मैं सावरकर हूं’ की टोपी पहन विधानसभा पहुंचे फडणवीस
यह भी पढ़ें : अवैध बांग्लादेशियों को वापस बुलायेगा बांग्लादेश