जुबिली न्यूज डेस्क
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान से आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है. वहीं उनके राज्यसभा से चुनाव लड़ने को लेकर बीजेपी भी जमकर निशाना साध रही है. इसी बीच यूपी के राज्यमंत्री दिनेश सिंह ने हाल ही में कहा था कि सोनिया गांधी ने 10 जनपथ का बंगला बचाने के लिए राज्यसभा का नामांकन किया है. राज्यमंत्री दिनेश शर्मा के इस बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने पलटवार किया है.
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने किया पलटवार
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि मंत्री दिनेश सिंह को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि सोनिया गांधी को 10 जनपथ का बंगला पूर्व प्रधानमंत्री का पारिवारिक सदस्य होने के नाते मिला है, ना कि लोकसभा या राज्यसभा का सांसद होने की वजह से. एक मंत्री को इस तरह का गैर जिम्मेदाराना बयान नहीं देना चाहिए. वैसे भी दिनेश सिंह पिछले लोकसभा चुनाव में सोनिया गांधी के खिलाफ रायबरेली सीट से लड़कर अपना अंजाम देख चुके हैं.
सोनिया गांधी ने जयपुर जाकर नामांकन किया
बता दें कि राजस्थान चुनाव के लिए सोनिया गांधी ने जयपुर जाकर नामांकन किया था. इस दौरान सोनिया गांधी के साथ विधानसभा भवन में उनके बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-BJP ने संजय सेठ को बनाया आठवां उम्मीदवार,भाजपा को मिलेगा मायावती का साथ?
राजस्थान की तीन राज्यसभा सीटों में से एक पर कांग्रेस से आसानी से जीत हासिल कर सकती है. यह सीट पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अप्रैल में छह साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद खाली हो जाएगी. वहीं सोनिया गांधी ने नामांकन दाखिल करने से पहले विधानसभा की विपक्षी लॉबी में पार्टी के विधायकों से मुलाकात की थी. सोनिया गांधी इस समय यूपी की रायबरेली सीट से लोकसभा सांसद हैं और उनके राज्यसभा जाने के बाद यह सीट खाली हो जाएगी.