भोपाल: मध्य प्रदेश में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसे लेकर अभी संशय की स्थिति है। वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इन अटकलों के बीच एक वीडियो जारी किया है। वीडियो जारी कर उन्होंने कहा कि है कि मैं मुख्यमंत्री पद का दावेदार नहीं हूं। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे नेता हैं। उनके साथ हमें काम करने का अवसर मिला है।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मोदी जी के नेतृत्व में एक संपन्न, वैभवशाली और गौरवशाली भारत का निर्माण हो रहा है। मेरा सौभाग्य है कि उनके नेतृत्व में मुझे काम करने का मौका मिला है। ऐसे भारत के निर्माण में हम उपकरण हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत मेरी आंखों के सामने पूरी दुनिया को नेतृत्व करेगा। इस मिशन को पूरा करने के लिए एक कार्यकर्ता के नाते सदैव मैंने अपने आप को समर्पित किया है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं मध्य प्रदेश की जनता का ह्रदय से आभारी हूं।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विधानसभा के चुनाव में उनका भरपूर प्यार मुझे मिला है। हमें इस बार अभूतपूर्व जनसमर्थन मिला है। मेरे भांजियों का प्यार अभूतपूर्व है। एक परिवार के सदस्य के नाते हम उनके लिए काम करते रहेंगे। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं एक कार्यकर्ता हूं, पार्टी ने जब जो काम दिया है, उसे मैंने किया है। उसे पूरी ईमानदारी और सामार्थ्य से निभाया है।
मैं सीएम पद का दावेदार नहीं हूं
शिवराज सिंह चौहान ने अटकलों पर कहा है कि मैं मुख्यमंत्री का दावेदार न तो पहले कभी रहा हूं और न आज हूं। मैं एक कार्यकर्ता के नाते काम करता रहूंगा। भारतीय जनता पार्टी मुझे जो भी कार्य देगी वो मैं करूंगा। नरेंद्र मोदी हमारे नेता हैं। उनके साथ काम करने में हमने सदैव गर्व और आनंद का अनुभव किया है। प्रदेश की जनता को एक बार फिर से आभार है।
ये बी पढ़ें-कांग्रेस की हार के बाद दिग्विजय सिंह ने ईवीएम पर उठाया सवाल, बीजेपी ने कहा..
गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस बयान के बाद सस्पेंस और बढ़ गया है। उन्होंने खुद को सीएम पद का दावेदार नहीं बताया है। नतीजों के दो दिन बाद शिवराज सिंह चौहान ने ये वीडियो जारी किया है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या उन्हें आलाकमान की तरफ से कोई हिंट दिया गया है। वहीं, प्रदेश के सारे दावेदार दिल्ली में कैंप कर रहे हैं।