स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सपा सत्ता से दूर हो चुकी है। इतना ही नहीं सपा पार्टी अपनी खोयी हुई साख दोबारा हासिल करने के लिए अखिलेश यादव कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उधर शिवपाल यादव की वापसी पर अभी तक कोई सम्भावना नजर नहीं आ रही है।
शिवपाल यादव ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आयोजित विधानमंडल के विशेष सत्र हिस्सा लेने के समय सपा में वापसी की संभावना पर उन्होंने कहा, ‘अब समय जा चुका है।
रोचक बात यह है कि विपक्ष ने इस विशेष सत्र का बहिष्कार कर रखा है लेकिन शिवपाल यादव ने हिस्सा लेकर एक बार फिर सपा को परेशान कर डाला है। उन्होंने वापसी से किनारा करते हुए कहा कि अगर सपा गठबंधन करना चाहती है तो मैं तैयार हूं।
विशेष सत्र के सपा द्वारा बहिष्कार पर शिवपाल यादव ने कहा कि अखिलेश हमें किसी भी बैठक में बुलाते ही नहीं हैं। यहां से मुझे गांधी जी के बारे में बुलावा में आया तो मैं शामिल होने चला आया। अब हमारा सपा में जाना संभव नहीं है।
कुल मिलाकर शिवपाल यादव अब सपा में लौटना नहीं चाहते हैं लेकिन गठबंधन करने पर इच्छुक नजर आ रहे हैं। इससे पहले दोनों नेताओं के रिश्तों में तब नया मोड़ आ गया था जब शिवपाल की वापसी को लेकर हवा दी गई थी।