जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 2022 में विधान सभा चुनाव होना है लेकिन उससे पहले राजनीतिक दल अभी इसकी तैयारी में जुट गए है। अखिलेश यादव दोबारा मुख्यमंत्री बनने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं। इसके लिए सपा को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए अखिलेश यादव काम कर रहे हैं।
दूसरी ओर सपा से अलग हो चुके शिवपाल यादव अपनी पार्टी को एक अलग पहचान दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। हालांकि बीच-बीच में यह खबर आती रहती है कि शिवपाल यादव चुनाव से पहले सपा में दोबारा शामिल हो सकते हैं। हालांकि इसपर अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं है।
इतना ही नहीं शिवपाल यादव ने साफ कर दिया है उनकी पार्टी का सपा में विलय नहीं होगा। उधर शिवपाल यादव ने एक बार फिर अखिलेश को लेकर बड़ा बयान दिया है। हालांकि उन्होंने अखिलेश पर शायराना अंदाज में तंज कसते हुए कहा है कि अपनों पे सितम, गैरों पर करम, ऐ जाने वफा यह जुल्म न कर।
हालांकि उनके इस तरह शायराना अंदाज के कई मायने भी निकाले जा रहा है। दरअसल अखिलेश 2022 विधान सभा चुनाव को देखते हुए दूसरे दलों के नेताओं को अपनी पार्टी को शामिल कर रहे हैं लेकिन बात शिवपाल यादव को लेकर आती है तो उससे वो किनारा कर सकते हैं।
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के मंच पर शिवपाल सिंह भी शायराना अंदाज में आ गए।
यह भी पढ़ें : मौत से लम्बी लड़ाई के बाद इस एक्टर ने तोड़ दिया दम
यह भी पढ़ें : नहीं रहे पद्मविभूषण टी.एन. कृष्णन : टूट गया वायलिन का तार
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने दिया लिव इन में रह रही महिलाओं को सुरक्षा देने का निर्देश
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : लव – जेहाद – राम नाम सत्य
अपने भतीजे को इंगित करते उन्होंने पढ़ा अपनों पे सितम, गैरों पर करम, ये जाने वफा ये जुल्म न कर… उनके मुंह से ये पंक्तियां सुन भीड़ वाह वाह कर उठी। अब देखना होगा कि शिवपाल यादव के इस तरह के तंज पर अखिलेश यादव क्या प्रतिक्रिया देते हैं।
हालांकि अभी तक अखिलेश यादव अपने चाचा पर किसी तरह का बयान नहीं दिया है और कई मौकों पर बचते नजर आये हैं।