जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। पूर्वी लद्दाख में सोमवार रात को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आार्मी (पीएलए) और भारतीय सेना के बीच हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों पर शहदत पर पूरा विपक्ष गुस्से में है। इतना ही नहीं इस मुद्दे पर पीएम की चुप्पी पर सवाल उठ रहा है।
उधर 20 भारतीय जवानों पर शहदत पर अखिलेश यादव और शिवपाल यादव ने मोदी सरकार को घेरा है। दोनों नेताओं ने पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की बात याद दिलायी है। दरअसल चीन की तरफ़ से ख़तरे और चुनौती को लेकर पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने पहले भी सरकारों को चेताया था।
ये भी पढ़े: हाल-ए-बाराती : गए थे शादी के लड्डू खाने, हो गए क्वारन्टीन
ये भी पढ़े: इस बैंक खाते में आती है सैलरी तो ले सकते हैं ये लाभ
20 भारतीय जवानों पर शहदत पर अखिलेश और शिवपाल ने गहरा दुख जताया है। अखिलेश ने तीन ट्वीट किया और कहा है कि चीन के हिंसक व्यवहार को देखते हुए भारत सरकार को सामरिक के साथ-साथ आर्थिक जवाब भी देना चाहिए। चीनी कंपनियों को दिए गए ठेके तत्काल प्रभाव से निलंबित होने चाहिए और चीनी-आयात पर अंकुश लगाना चाहिए।
ये भी पढ़े: सुशांत की मौत पर सदमा कम हाहाकार ज्यादा
ये भी पढ़े: बस पॉलिटिक्स से रिहा हुए अजय ‘लल्लू’
सरकार के ऐसे किसी भी प्रयास में समाजवादी पार्टी देशहित में सरकार के साथ है। इसके बाद अखिलेश ने अगले ट्वीट में चीन के साथ झड़प में हमारे देश के अनेक जवानों के शहीद होने की ख़बर हर देशवासी को दहलानेवाली है।
शहादत को सलाम। सरकार अब तो सच बोले.चीन की तरफ़ से ख़तरे और चुनौती को लेकर नेताजी ने समय-समय पर सरकारों को चेताया है लेकिन सरकार चीन की चेतावनी को लेकर उदासीन है… सरकार इसका जवाब कब देगी?
चीन की तरफ़ से ख़तरे और चुनौती को लेकर नेताजी ने समय-समय पर सरकारों को चेताया है लेकिन सरकार चीन की चेतावनी को लेकर उदासीन है… सरकार इसका जवाब कब देगी? pic.twitter.com/Dql1wCWYoH
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 16, 2020
चीन के हिंसक व्यवहार को देखते हुए भारत सरकार को सामरिक के साथ-साथ आर्थिक जवाब भी देना चाहिए. चीनी कंपनियों को दिए गए ठेके तत्काल प्रभाव से निलंबित होने चाहिए और चीनी-आयात पर अंकुश लगाना चाहिए. सरकार के ऐसे किसी भी प्रयास में समाजवादी पार्टी देशहित में सरकार के साथ है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 17, 2020
चीन के साथ झड़प में हमारे देश के अनेक जवानों के शहीद होने की ख़बर हर देशवासी को दहलानेवाली है. शहादत को सलाम.
सरकार अब तो सच बोले.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 16, 2020
ये भी पढ़े: नौकरी के बाद अब JOB हायरिंग पर कोरोना की नजर
ये भी पढ़े: मास्क पहनने से किसको हो रही है परेशानी
उधर अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव ने पूरी घटना पर भी शोक व्यक्त करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि चीन की चुनौती व खतरे को लेकर आदरणीय मुलायम सिंह यादव जी ने हमेशा चेताया है।
नेता जी का मानना था कि देश को वास्तविक खतरा चीन से है। उन्होंने समय-समय पर देश की सभी सरकारों को चीन की चालबाजियों से सावधान किया है। लेकिन सभी सरकारें चीन के प्रति उदासीन रहीं हैं। अब जवाब देने का समय है।