जुबिली स्पेशल डेस्क
एनसीपी-एसपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल को लेकर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि अब मोदी की गारंटी खत्म हो गई है क्योंकि सरकार अब एक व्यक्ति के सहारे नहीं चल रही है बल्कि कई लोग मिलकर सरकार चला रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू का भी जिक्र किया और कहा कि दोनों नेताओं के सहयोग से एनडीए की सरकार बनी है ऐसे में एक व्यक्ति के सहारे की सरकार नहीं चल रही है बल्कि सरकार को चलाने वाले कई दल है।
मोदी की गारंटी अब खत्म हो गई है। वोट की ताकत से बदलाव लाना संभव है। बारामती लोकसभा क्षेत्र के पुरंदर तहसील में एक बैठक में शरद पवार ने कहा कि चुनाव खत्म हो गया और नई सरकार बन गई है। बीते 10 वर्ष में, एक व्यक्ति की सरकार थी लेकिन अब वह उस व्यवस्था से मुक्त हो गया है। इस बार सरकार दूसरों की मदद से बनी है।
शरद पवार ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू के सहयोग के बिना सरकार नहीं बन सकती थी सरकार उनकी मदद से बनी है। इसका मतलब हुआ है कि वह दिन चला गया जब एक व्यक्ति की सरकार रहती थी।
इसका मतलब यह भी है कि मोदी की गारंटी जो हम सुना करते थे, अब खत्म हो गई है। पवन यह भी कहा है कि इस तरीके का नतीजा विधानसभा के चुनाव में भी मिल सकता है।
बता दे की लोकसभा के चुनाव में बीजेपी को बहुमत नहीं मिला है हालांकि बीजेपी बार-बार कह रही थी कि उसे 400 सिम मिलेगी लेकिन उसके नारे की हवा जनता ने निकाल दी है।
लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा बहुमत की बात कर रही थी लेकिन बहुमत उसे नहीं मिला कि उसे अपने सहयोगी दल के सहारे सरकार का गठन करना पड़ा। इंडिया ने कुल 293 सीट का लगातार तीसरी बार सत्ता में आने का गौरव हासिल किया है। इंडिया गठबंधन ने एनडीए को कड़ी तक कर दी थी।