जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। महाराष्ट्र में जारी सियासी हलचल के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने गुरुवार (1 जून) को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुंबई में वर्षा बंगले पर मुलाकात की।
इस बैठक के बाद अटकलों का दौर जारी है। हालांकि बताया जा रहा है कि ये मुलाकात राजनीतिक नहीं बल्कि मराठा मंदिर संस्था को 75 वर्षा पूर्ण हो चुके हैं।
इस समारोह का आमंत्रण देने के लिए शरद पवार सीएम शिंदे से मुलाकात की है। इस समारोह को 24 जून को मुंबई में आयोजित होना है। बता दें कि शरद पवार मराठा मंदिर संस्था के अध्यक्ष हैं।
#WATCH | NCP President Sharad Pawar meets Maharashtra CM Eknath Shinde at the latter's official residence in Mumbai
(Video source: CM Office) pic.twitter.com/HKwgVbDVMC
— ANI (@ANI) June 1, 2023
शरद पवार ने अपनी मुलाकात को लेकर एक ट्वीट भी किया औ लिखा है कि मराठा मंदिर के अमृत महोत्सव की वर्षगांठ के अवसर पर संस्थान समारोह का आयोजन करेगी।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करने के लिए उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। साथ ही महाराष्ट्र में मराठी फिल्म, रंगमंच एवं कला क्षेत्र के कलाकारों एवं शिल्पकारों की समस्याओं को जानने के लिए बैठक आयोजित करने को लेकर भी मुख्यमंत्री से चर्चा की।