जुबिली स्पेशल डेस्क
भोपाल। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग होनी है लेकिन वहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। जहां एक ओर कमलनाथ और शिवराज लगातार एक दूसरे पर निशान साध रहे हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस और बीजेपी के अन्य नेता भी लगातार एक दूसरे पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
मध्य प्रदेश किसकी सरकार बनेगी ये तो तीन दिसंबर को पता चल जायेगा लेकिन उससे दोनों तरफ से अपनी सरकार बनने का दावा जरूर किया जा रहा है।
इस बीच मध्य प्रदेश चुनाव के बीचचुनाव प्रचार के आखिरी दिन बुधवार को कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोला है।
वह सिंधिया को गद्दार कहने से भी नहीं चूकीं लेकिन अब सिंधिया ने प्रियंका गांधी को जोरदार तरीके से जवाब दिया है और उनको पार्ट टाइम नेता करार दिया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रियंका गांधी जी पार्ट टाइम नेत्री हैं।
उन्होंने कहा कि काबिलियत को कद से तोलने वाले अहंकार का पाठ पढ़ाने से पहले कृपया आइने में झांक लें। सिंधिया परिवार ने भ्रष्टाचारियों और वादाखिलाफियों के शासन को बार-बार बदला है और एक बार फिर जनता मध्य प्रदेश से आपका सूपड़ा साफ करने जा रही है।
‘ बता दें कि मध्य प्रदेश में पिछले चुनाव में कांग्रेस ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और वहां पर अपनी सरकार बनायी थी।
कमलनाथ सीएम के तौर पर चुने गए थे लेकिन कुछ महीनों बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बगावत कर दी थी और कांग्रेस छोड़ते हुए बीजेपी में शामिल हो गए थे। इस दौरान उनके साथ अन्य नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया था। इसका नतीजा ये हुआ कि बीजेपी की वहां पर फिर से सरकार बन गई थी। कांग्रेस की इस बार कोशिश है कि वो अपने बल पर सरकार बनाये। अब तीन दिसम्बर को पता चलेगा कि कांग्रेस वहां पर सत्ता में आ रही है या नहीं।