जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की हार के बाद शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने रविवार (9 फरवरी, 2025) को एक बेहद हैरान करने वाला दावा किया है।
उन्होंने केजरीवाल की हार पर उन्होंने दावा किया है कि हार से अन्ना हजारे बहुत खुश है। शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने अन्ना हजारे निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार में हुए करप्शन पर वो चुप रहते हैं जबकि केजरीवाल की हार पर खुश वो पूरी तरह से है। संजय राउत ने कहा, कि देश को एक उद्योगपति लूट रहा है, और उन्हीं की आमदनी बढ़ती जा रही है।
सारा फायदा एक ही आदमी को मिल रहा है। लोकतांत्रिक देश में ये कैसे बर्दाश्त किया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा, कि ऐसे हालात में भी अन्ना हजारे का चुप्पी साध लेना ठीक नहीं है।
इस दौरान संजय राउत ने वोटर लिस्ट पर एक बार फिर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटर लिस्ट को लेकर सवाल उठ रहे थे, ठीक उसी तरह दिल्ली में भी आप नेताओं ने सवाल उठाए लेकिन अन्ना हजारे ने अभी तक इस मामले पर किसी तरह का बयान जारी नहीं किया।
उन्होंने आगे कहा, कि इसी तरह की शिकायतें हरियाणा चुनाव के समय भी आई थी और बिहार चुनाव के समय भी ऐसा ही मामला था। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है और कहा कि जब मोदी सरकार सत्ता में आई तब से यानी 2014 से संवैधानिक तरीके से देश में चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं। बीजेपी धनबल और सत्ताबल का दुरुप्रयोग कर चुनाव जीत रही है।
बता दे कि आम आदमी पार्टी के हाथ से सत्ता निकल गई है और 27 साल का वनवास काट रही है बीजेपी अब फिर से सत्ता की कुर्सी पर बैठने की तैयार में है। केजरीवाल ने सोचा नहीं होगा कि उनको जनता इस तरह से सत्ता से बेदखल करेगी।
केजरीवाल के वादे-दावे सब एक झटके में खत्म होते हुए नजर आ रहे हैं। चुनाव में वादे करना आम बात है लेकिन झूठे वादे और दावे करना अक्सर जनता नकार देती है। इस बार के चुनाव में ये साफ देखने को मिल रहा है।
सत्ता में रहने वाली आम आदमी पार्टी इस चुनाव में सिर्फ 22 सीटों पर सिमट गई है। हार के बाद विधायकों की बैठक हुई। ये बैठक सिर्फ 15 मिनट तक चली।