जुबिली स्पेशल डेस्क
कप्तान रोहित शर्मा (57) और सूर्यकुमार यादव (47) की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने गुरुवार को टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में बारिश से प्रभावित मुकाबले में इंग्लैंड को 68 रनों के बड़े अंतर से हराकर खिताबी जंग में प्रवेश किया है।
भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन का ठीक-ठाक स्कोर बनाया था और फिर उसके बाद गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवरों में 103 रन पर रोकते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया।
जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को संभलने का मौका नहीं दिया। कुलदीप यादव, अक्षर पटेल ने क्रमश: तीन-तीन विकेट चटकाये जबकि बु्रमराह ने दो खिलाड़ियों को आउट किया है।
अब भारत को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला करना होगा। जीत के बाद टीम इंडिया कई वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लेकिन एक वीडियो बेहद खास है और उसे देखकर आप भी काफी भावुक हो सकते हैं।
Rohit Sharma crying after the win, Virat Kohli cheering him up. #INDvENG pic.twitter.com/KlgyrCzvES
— S I D (@iMSIDPAK) June 27, 2024
ये वीडियो किसी और का नहीं बल्कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का है, इस वीडियो में रोहित शर्मा नजर आ रहे हैं और एक जगह पर बैठे हैं और रोते हुए नजर आ रहे हैं।
रोहित शर्मा क्यों रोने लगे? भारत-इंग्लैंड दूसरे सेमीफाइनल के खत्म होने के बाद गयाना के मैदान से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित शर्मा को साफ इमोशनल होते देखा जा सकता है।
उनकी आंखें आसुओं से भरी नजर आ रही हैं। दरअसल रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया दूसरी बार आईसीसी के इवेंट में फाइनल में पहुंची है और उसके पास सुनहरा मौका है वो इस बार खिताब जीतकर लौटे।
पिछले साल वन डे विश्व कप का खिताब जीतने से चूक गई थी लेकिन इस बार वो अपनी पुरानी गलतियों से सबक ले और फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर कप जीतकर लौटे।