जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को वन डे विश्व कप का सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई में खेला जायेगा। जहां एक ओर भारतीय टीम ने नौ लगातार मैच जीत हासिल कर सेमीफाइनल की गाड़ी पकड़ी है तो दूसरी तरफ कीवियों को मुश्किल से सेमीफाइनल में जगह मिली है लेकिन अब असली मुकाबले की बारी है क्योंकि सेमीफाइनल में जो भी टीम हारेगी उसका विश्व कप जीतने का सपना टूट जायेगा।
ऐसे में कल होने वाले बुधवार को होने वाले मुकाबले में किसी भी गलती की गुजाइश नहीं है। ये मैच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाना है। सेमीफाइनल से पहले रोहित शर्मा का बड़ा बयान सामने आ रहा है।
पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अब समय आ गया है जब उनकी टीम को किस्मत का साथ चाहिए ताकि चीजें उनके पक्ष में जा सकें। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर उनकी टीम में दम है लेकिन वह उम्मीद कर रहे हैं कि किस्मत भी उनका साथ देगी।
रोहित ने कहा कि सेमीफाइनल मैच काफी अहम है लेकिन इस मैच के लिए उनकी टीम को कुछ अलग करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया ने सभी एरिया कवर किए हैं। टीम ने टारगेट चेज भी किए हैं और लक्ष्य का बचाव भी किया है। उन्होंने कहा कि वह टूर्नामेंट की शुरुआत से जो करते आ रहे हैं वही करते रहेंगे, उन्हें कुछ अलग करने की जरूरत नहीं है।
वहीं टॉस को लेकर रोहित शर्मा की राय थी कि ये ज्यादा अहम मायने नहीं रखता है। रोहित ने कहा कि वह काफी समय से इस मैदान पर खेल रहे हैं और इसलिए उन्हें नहीं लगता कि इस मैदान पर टॉस अहम है।
वहीं कहा कि सेमीफाइनल का प्रेशर टीम इंडिया पर है, इससे इनकार नहीं किया जा सकात है।रोहित ने कहा कि चाहे लीग मैच हो या सेमीफाइनल, अगर भारत में मैच है तो दबाव रहता है। उन्होंने कहा कि टीम के खिलाडिय़ों ने पहले मैच से इस दबाव को झेला है, लेकिन उनका ध्यान गेम पर है न की दबाव पर।