जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा समय में सोशल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।
सोशल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है। हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया के सहारे रातों-रात स्टार बन जाते हैं।दरअसल ऐसे लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो पोस्ट कर स्टार बन जाते हैं।
मौजूदा वक्त में किसी भी घटना का वीडियो वायरल हो जाता है।चाहे वो खेल के मैदान का हो या फिर राजनीतिक के क्षेत्र का हो।आज हम एक और ताज़ा VIDEO और फोटो लेकर आए है। ये वीडियो किसी और का नहीं है बल्कि टीम इंडिया का कप्तान रोहित शर्मा का है।
टीम इंडिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा फिलहाल कोलंबो में है जहां टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ आज यानी 17 सितंबर को एशिया कप का फाइनल मैच खेलना है लेकिन उससे पहले सोशल मेडी पर एक VIDEO वायरल हो गया है। इस VIDEO को देखकर किसी को भी यकीन नहीं हो पा रहा। वायरल हो रहा वीडियो कहां और कब का है, इसके बारे में किसी के पास जानकारी नहीं है लेकिन VIDEO पर गौर करे तो रोहित शर्मा गिल से कह रहे कि पागल है क्या?
इसमें शुभमन और रोहित नजर आ रहे हैं. शुभमन लिफ्ट के पास खड़े रोहित के पास जाते हैं और कुछ कहते हैं. रोहित इस पर झल्ला जाते हैं और सबके सामने बोल देते हैं- पागल है क्या ? इस पर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं कि इस वीडियो में आखिर गिल ने रोहित से ऐसा क्या कहा कि वह नाराज हो गए।
Rohit Sharma to Shubman Gill – "I can't do it, are you crazy?!".
What would Gill have asked? 👀pic.twitter.com/mdiTqJBFzL
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 16, 2023
बता दे कि एशिया कप 2023 के खिताबी मुकाबला रविवार को खेला जायेगा। फाइनल मुकाबले में भारत की टक्कर श्रीलंका से होगी। हालांकि भारतीय टीम बांग्लादेश से आखिरी मैच हार गई थी जबकि श्रीलंका की टीम ने एक बेहद रोमांचक मैच में पाकिस्तान को हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया है।