जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव होने में बेहद कम दिन रह गए है। ऐसे में यहां पर सियासी घमासान तेज होता नजर आ रहा है। राजनीतिक दल एक दूसरे के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं।
बीजेपी सत्ता में वापसी का सपना देख रही है जबकि सपा को पूरी उम्मीद है वो अकेले दम पर बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने का दावा कर रही है।
दूसरी ओर कांग्रेस फिर से यूपी में अपनी राजनीतिक जमीन को पाने की कोशिशों में जुटी हुई है। वहीं चुनाव से पहले कई राजनीतिक दल गठबंधन कर अपनी स्थिति को मजबूत कर रहे हैं।
सपा के साथ सुभासपा का गठबंधन हुआ है। ऐसे में सपा को उम्मीद है कि उसको इसका बड़ा फायदा हो सकता है। यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओपी राजभर ने सपा के साथ हुए गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है।
यह भी पढ़ें : नवाब मलिक का नया वार, करोड़ों के कपड़े पहनते हैं वानखेड़े, उगाही…
यह भी पढ़ें : वसूली मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : देशमुख के बाद अजित पवार पर एक्शन, IT ने दिया ये बड़ा आदेश
उन्होंने कहा है कि सपा के साथ सुभासपा का गठबंधन होने से सबसे ज्यादा तकलीफ बीजेपी को हो रही है। वहीं उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर भी तंज किया है।
उन्होंने कहा कि कहा कि अगर केशव मौर्य इस पर कुछ बोंलेगे तो बीजेपी उनकी जीभ काट लेगी। राजभर कौशांबी के सिराथू में एक कार्यक्रम में शमिल होने के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह केशव जी का गृह जनपद है, वह भी यहीं से चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में आपके लोग कैसे चुनाव जीत पाएंगे।
यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान से आये जल से होगा रामलला का अभिषेक
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बाहुबली को दूरबीन से तलाश करता बाहुबली
इस पर राजभर ने कहा कि केशव जी के नाम रजिस्ट्री नहीं है। अगर हिम्मत है तो 69 हजार शिक्षक भर्ती में 27 फीसदी आरक्षण को लेकर घोटाला हुआ है। केशव मौर्य कुछ बोलकर दिखाएं, बीजेपी उनकी जुबान काट लेगी।